Move to Jagran APP

इस सप्ताह भारतीय बाजारों में विदेशी निवेशकों ने डाले 15,420 करोड़ रुपये

19 जुलाई तक एफपीआई घरेलू इक्विटी बाजारों में 30772 करोड़ रुपये का निवेश कर चुके हैं। इसके साथ ही कैलेंडर वर्ष 2024 में शुद्ध एफपीआई निवेश 33973 करोड़ रुपये हो गया है। इससे पहले जून में भी एफपीआई ने 26565 करोड़ रुपये का निवेश किया था। पिछले सप्ताह एफपीआई ने इक्विटी बाजारों में 15420 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

By Agency Edited By: Yogesh Singh Updated: Sat, 20 Jul 2024 09:00 PM (IST)
Hero Image
पिछले सप्ताह एफपीआई ने इक्विटी बाजारों में 15,420 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
एएनआई, नई दिल्ली। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) का जुलाई के दौरान भारतीय इक्विटी यानी शेयर बाजारों में निवेश जारी है। नेशनल सिक्योरिटीज डिपाजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) के डाटा के अनुसार, 19 जुलाई तक एफपीआई घरेलू इक्विटी बाजारों में 30,772 करोड़ रुपये का निवेश कर चुके हैं। इसके साथ ही कैलेंडर वर्ष 2024 में शुद्ध एफपीआई निवेश 33,973 करोड़ रुपये हो गया है।

इससे पहले जून में भी एफपीआई ने 26,565 करोड़ रुपये का निवेश किया था। पिछले सप्ताह एफपीआई ने इक्विटी बाजारों में 15,420 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसके साथ 2024 में एफपीआई का भारत में कुल निवेश 1,30,138 करोड़ रुपये हो गया है। कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी शोध प्रमुख श्रीकांत चौहान का कहना है कि बेहतर तिमाही नतीजों और बड़ी कंपनियों के शेयरों में खरीदारी के चलते बीते सप्ताह बाजारों में मजबूत रही है। आने वाले सप्ताह में एफपीआई निवेश अस्थिर रह सकता है।

बीते सप्ताह भारत समेत ब्राजील, इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपींस और दक्षिण कोरिया के बाजारों में एफपीआई ने निवेश किया। दूसरी ओर, ताइवान, थाइलैंड और वियतनाम के बाजारों से निकासी की गई। घरेलू बांड या डेट बाजारों की बात करें तो एफपीआई 19 जुलाई तक 13,573 करोड़ रुपये का निवेश कर चुके हैं। इससे पहले जून में बॉन्ड बाजारों में 14,955 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया था। 2024 में अब तक डेट बाजारों में एफपीआई का कुल निवेश 82,198 करोड़ रुपये हो गया है।

ये भी पढ़ें- Yes Bank Q1 Results: निवेशकों को खुश कर देगा यस बैंक का रिजल्ट; 47 फीसदी बढ़ा मुनाफा, NPA भी घटा