भारत के बॉन्ड मार्केट पर लट्टू FPI, अप्रैल में भी निवेश का सिलसिला जारी
इस साल जनवरी में एफपीआई ने डेट बाजारों में 19837 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया था। इसके अगले महीने यानी फरवरी में यह निवेश बढ़कर 22419 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि मार्च में यह थोड़ा घटकर 13602 करोड़ रुपये पर आ गया था। 2024 में अब तक डेट बाजारों में कुल एफपीआई निवेश 57073 करोड़ रुपये हो गया है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
जेएनएन, नई दिल्ली: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) लगातार भारत के डेट बाजारों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। यही कारण है कि कैलेंडर वर्ष 2024 में लगातार चौथे महीने भी भारतीय डेट बाजारों में एफपीआई निवेश जारी है।
डिपॉजिटरी के डेटा के अनुसार, अप्रैल में अब तक एफपीआई घरेलू डेट बाजारों में 1,215 करोड़ रुपये का निवेश कर चुके हैं। डेट बाजारों को ऋण या बॉन्ड बाजार भी कहा जाता है।डेटा के अनुसार, इस साल जनवरी में एफपीआई ने डेट बाजारों में 19,837 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया था। इसके अगले महीने यानी फरवरी में यह निवेश बढ़कर 22,419 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
हालांकि, मार्च में यह थोड़ा घटकर 13,602 करोड़ रुपये पर आ गया था। 2024 में अब तक डेट बाजारों में कुल एफपीआई निवेश 57,073 करोड़ रुपये हो गया है।इससे पहले कैलेंडर वर्ष 2023 के दौरान एफपीआई ने भारतीय डेट बाजारों में शुद्ध रूप से 68,663 करोड़ रुपयेका निवेश किया था। इस दौरान दिसंबर 2023 में सबसे ज्यादा 18,302 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश मिला था।
इक्विटी बाजारों का हाल
इक्विटी बाजारों की बात करें तो 2024 के दौरान एफपीआई निवेश मिला-जुला रहा है। इस वर्ष की शुरुआत यानी जनवरी में एफपीआई ने इक्विटी से 25,744 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की थी। इसके अगले महीने एफपीआई ने सिर्फ 1,539 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया था। हालांकि, विदेशी निवेशकों ने इस वर्ष मार्च के दौरान इक्विटी बाजारों में 35,098 करोड़ रुपये का भारी-भरकम निवेश किया था।
अप्रैल में एक बार फिर एफपीआई इक्विटी बाजारों से बिकवाली कर रहे हैं और पांच अप्रैल तक 325 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री कर चुके हैं। पूरे कैलेंडर वर्ष 2023 के दौरान एफपीआई ने इक्विटी बाजारों में 1,71,107 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया था।इस दौरान चार महीने ऐसे रहे थे, जब एफपीआई ने इक्विटी में 40 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया था। दिसंबर 2023 के दौरान एफपीआई ने इक्विटी बाजारों में सबसे ज्यादा 66,135 करोड़ रुपये का निवेश किया था।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार का कहना है कि अप्रैल में एफपीआई ने एफएमसीजी क्षेत्र के शेयरों में बिकवाली की है। वहीं, दूरसंचार और रियल्टी में बड़ा निवेश किया है।यह भी पढ़ें : JSW एनर्जी ने QIP से जुटाए पांच हजार करोड़ रुपये, जानें शेयरों पर क्या होगा असर