FPI Data: भारतीय बाजारों में जमकर दांव लगा रहे विदेशी निवेशक, नवंबर में किया 31,700 करोड़ रुपये का निवेश
FPI Data November विदेशी निवेशक (FPIs) भारतीय शेयर बाजार (Share Market) को लेकर काफी बुलिश नजर आ रहे हैं। नवंबर के आखिरी कारोबारी सत्र तक विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार में 31700 करोड़ रुपये का निवेश कर दिया है।
By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Sun, 27 Nov 2022 02:33 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय शेयर बाजार पर विदेशी निवेशकों का भरोसा कायम है। नवंबर के आखिरी कारोबार सत्र तक विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार में 31,700 रुपये का निवेश किया है। ये निवेश ऐसे समय पर किया गया है, जब केंद्रीय बैंकों की ओर से से ब्याज दर बढ़ाने की रफ्तार को कम करने की बातें कहीं जा रही हैं।
जानकारों का कहना है कि विदेशी निवेशकों द्वारा भविष्य में आक्रामक बिक्री की संभावना कम हैं। इसके पीछे का वजह है कि दुनिया में महंगाई धीरे-धीरे नीचे आ रही है और तेजी से बढ़ रही ब्याज दर की रफ्तार में कमी आ सकती है। वहीं, अमेरिका में आर्थिक डाटा के धीरे-धीरे बेहतर होने और भारतीय अर्थव्यवस्था की तेज गति से विदेशी निवेशकों की ओर से किए जाने वाले निवेश को सहारा मिल रहा है।
विदेशी निवेशक बुलिश
डिपाजिटरीज की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 1-25 नवंबर तक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) ने भारतीय शेयर बाजार में कुल 31,630 करोड़ रुपये का निवेश किया है। वहीं, अक्टूबर में 8 करोड़ रुपये और सितंबर में 7,624 करोड़ रुपये की बिक्री की थी।
इससे पहले विदेशी निवेशकों ने अगस्त में 51,200 करोड़ रुपये और जुलाई में 5,000 करोड़ रुपये का निवेश किया था।