Move to Jagran APP

Forex reserves: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार घटा, 3.165 बिलियन अमेरिकी डॉलर हुआ कम

India Forex Reserves Data भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि इस हफ्ते भारत का विदेशी मुद्रा भंडार घट गया है। आरबीआई के मुताबिक भारत के विदेशी मुद्रा भंडार 3.165 बिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर 603.87 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया। यहां जानिए क्या है पूरी खबर और क्या होता है विदेशी मुद्रा भंडार और देश इससे क्या फायदा उठाती हैं। (फोटो - जागरण फाइल)

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Fri, 04 Aug 2023 08:53 PM (IST)
Hero Image
Forex reserves: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार घटा
नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क। Foreign Exchange Reserves: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार इस हफ्ते 3.165 बिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर 603.87 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया। यह लगातरा दूसरा हफ्ता है जब देश के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट देखने को मिली है। पिछले हफ्ते की रिपोर्ट में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 1.987 बिलियन अमेरिकी डॉलर की गिरावट के साथ 607.035 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया था। यह लगातार दूसरी साप्ताहिक गिरावट है।

क्यों घटा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार

आरबीआई के मुताबिक अक्टूबर 2021 में देश की विदेशी मुद्रा भंडार 645 बिलियन अमेरिकी डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई। पिछले साल से वैश्विक विकास के कारण दबाव के बीच केंद्रीय बैंक ने रुपये की रक्षा के लिए पूंजी भंडार को तैनात कर दिया, जिससे भंडार प्रभावित हुआ। आरबीआई द्वारा जारी साप्ताहिक सांख्यिकीय के अनुसार, 28 जुलाई को समाप्त हफ्ते के लिए विदेशी मुद्रा संपत्ति भंडार का एक प्रमुख घटक है। अब ये 2.416 बिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर 535.337 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया।

विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन में भी कमी आई है।

गोल्ड के भंडार में 710 मिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर 44.904 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया। हालांकि, एसडीआर में 29 मिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर 18.444 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गए। भारत की आईएमएफ में रिजर्व पोजीशन 11 मिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर 5.185 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गई।

रुपये में गिरावट

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले में रुपया गिरावट के साथ बंद हुआ है। आज के कारोबार सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी देखी गई और 8 पैसे गिरकर 82.74 के स्तर पर बंद हुआ।