Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Forex reserves: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार गिरा ,8 सितंबर तक 4.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर हुआ कम

India Forex Reserves Data भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि इस हफ्ते भारत का विदेशी मुद्रा भंडार घट गया है। आरबीआई के मुताबिक 8 सितंबर 2023 तक भारत के विदेशी मुद्रा भंडार 4.992 बिलियन अमेरिकी डॉलर से घटकर 593.904 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट देखने को मिली है। आइए जानते हैं कि विदेशी मुद्रा भंडार क्या है? (फोटो - जागरण फाइल)

By AgencyEdited By: Priyanka KumariUpdated: Sat, 16 Sep 2023 02:49 PM (IST)
Hero Image
8 सितंबर 2023 को समाप्त हफ्ते में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार गिरा

नई दिल्ली, एजेंसी। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 8 सितंबर 2023 को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserves) के आंकड़ें जारी किये हैं। इस हफ्ते भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 4.992 बिलियन अमेरिकी डॉलर से घटकर 593.904 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया। पिछले रिपोर्टिंग हफ्ते में फॉरेक्स 4.039 बिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़कर 598.897 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गई थी।

आपको बता दें कि अक्टूबर 2021 में देश की विदेशी मुद्रा निधि 645 बिलियन अमेरिकी डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई थी। वहीं, पिछले साल से वैश्विक विकास के कारण दबाव के बीच केंद्रीय बैंक ने रुपये की रक्षा के लिए रिजर्व को तैनात किया था, जिससे रिजर्व पर असर पड़ा।

ये भी पढ़ें - Foreign Exchange Reserve: क्या होता है विदेशी मुद्रा भंडार? क्यों इसके गिरते ही थमने लगती है अर्थव्यवस्था

आरबीआई द्वारा जारी साप्ताहिक सांख्यिकीय अनुपूरक के अनुसार 8 सितंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 4.265 बिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर 526.426 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया।

विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी इकाइयों पर भी असर पड़ा है।

सोने के भंडार में गिरावट

आरबीआई ने कहा कि सोने का भंडार में भी गिरावट आई है। यह 554 मिलियन अमेरिकी डॉलर से गिरकर 44.384 अमेरिकी डॉलर हो गया। वहीं आरबीआई ने कहा कि विशेष आहरण अधिकार 134 मिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर 18.06 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया। इस आंकड़ों से पता चलता है कि समीक्षाधीन सप्ताह में आईएमएफ के साथ देश की आरक्षित स्थिति भी 39 मिलियन अमेरिकी डॉलर कम होकर 5.034 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गई।

रुपये में गिरावट

बीते दिन शुक्रवार के सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे गिरकर 83.16 पर बंद हुआ। कल अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में, स्थानीय इकाई अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.02 पर खुली और 82.98 और 83.20 के दायरे में रही। अंत में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.16 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद से 13 पैसे कम है। गुरुवार के सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे गिरकर 83.03 पर बंद हुआ।

क्या है विदेशी मुद्रा भंडार

हम कई बार सुनते हैं देश के विदेशी मुद्रा भंडार के गिरावट और बढ़त के बारे में । आपको बता दें कि विदेशी मुद्रा भंडार को forex reserves या foreign exchange reserves कहा जाता है। विदेशी मुद्रा भंडार में देश के केंद्रीय बैंक द्वारा रखी गई वे संपत्तियां या धनराशि होती हैं। इसका इस्तेमाल कई तरह की देनदारियों या फिर पॉलिसी के लिए किया जाता है।