Forex reserves: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार गिरा ,8 सितंबर तक 4.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर हुआ कम
India Forex Reserves Data भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि इस हफ्ते भारत का विदेशी मुद्रा भंडार घट गया है। आरबीआई के मुताबिक 8 सितंबर 2023 तक भारत के विदेशी मुद्रा भंडार 4.992 बिलियन अमेरिकी डॉलर से घटकर 593.904 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट देखने को मिली है। आइए जानते हैं कि विदेशी मुद्रा भंडार क्या है? (फोटो - जागरण फाइल)
By AgencyEdited By: Priyanka KumariUpdated: Sat, 16 Sep 2023 02:49 PM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 8 सितंबर 2023 को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserves) के आंकड़ें जारी किये हैं। इस हफ्ते भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 4.992 बिलियन अमेरिकी डॉलर से घटकर 593.904 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया। पिछले रिपोर्टिंग हफ्ते में फॉरेक्स 4.039 बिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़कर 598.897 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गई थी।
आपको बता दें कि अक्टूबर 2021 में देश की विदेशी मुद्रा निधि 645 बिलियन अमेरिकी डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई थी। वहीं, पिछले साल से वैश्विक विकास के कारण दबाव के बीच केंद्रीय बैंक ने रुपये की रक्षा के लिए रिजर्व को तैनात किया था, जिससे रिजर्व पर असर पड़ा।
ये भी पढ़ें - Foreign Exchange Reserve: क्या होता है विदेशी मुद्रा भंडार? क्यों इसके गिरते ही थमने लगती है अर्थव्यवस्था
आरबीआई द्वारा जारी साप्ताहिक सांख्यिकीय अनुपूरक के अनुसार 8 सितंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 4.265 बिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर 526.426 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया।
विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी इकाइयों पर भी असर पड़ा है।