NYAY पर पनगढ़िया का बड़ा बयान, कहा इसमें लगेगा केंद्र सरकार के कुल खर्च का 13 फीसद हिस्सा
ITI आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनागरिया ने कहा कि किसी ने इसका विवरण नहीं दिया है कि 3.6 लाख करोड़ रुपये कहां से आएंगे
By Praveen DwivediEdited By: Updated: Tue, 02 Apr 2019 10:15 AM (IST)
नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। NITI आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनागरिया ने न्यूनतम आय योजना के बारे में कहा कि अगर आप 5 करोड़ परिवारों को प्रति वर्ष 72,000 रुपये दे रहे हैं, तो इससे 3.6 लाख करोड़ रुपये का खर्च आएगा। यह केंद्र सरकार के कुल खर्च का 13 फीसद है।
Arvind Panagariya, former Vice Chairman of NITI Aayog on NYAY (Nyuntam Aay Yojana): If you are giving Rs 72,000 per annum to 5 crore families then there will be an expense of Rs 3.6 Lakh Crore - this is 13% of the total budget of central govt. (01.04.2019) (1/2) pic.twitter.com/NVnyoFlhVX
— ANI (@ANI) April 2, 2019
उन्होंने कहा कि किसी ने इसका विवरण नहीं दिया है कि 3.6 लाख करोड़ रुपये कहां से आएंगे। यह खर्च हमारे रक्षा बजट से अधिक है। वित्तीय स्थिति में गुंजाइश नहीं होती है। बजट से 13% का खर्च निकालना हमारे लिए लगभग असंभव है।
A Panagariya, ex- Vice Chairman, NITI Aayog on NYAY: No one has given details of scheme that how Rs 3.6 Lakh Cr will be arranged to implement it. It's more than our defence budget.Fiscal situation is always tight, it's almost impossible to take out 13% of the budget.(01.04) (2/2) pic.twitter.com/uzvzFcbCfe
— ANI (@ANI) April 2, 2019