Move to Jagran APP

NYAY पर पनगढ़िया का बड़ा बयान, कहा इसमें लगेगा केंद्र सरकार के कुल खर्च का 13 फीसद हिस्सा

ITI आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनागरिया ने कहा कि किसी ने इसका विवरण नहीं दिया है कि 3.6 लाख करोड़ रुपये कहां से आएंगे

By Praveen DwivediEdited By: Updated: Tue, 02 Apr 2019 10:15 AM (IST)
Hero Image
NYAY पर पनगढ़िया का बड़ा बयान, कहा इसमें लगेगा केंद्र सरकार के कुल खर्च का 13 फीसद हिस्सा
नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। NITI आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनागरिया ने न्यूनतम आय योजना के बारे में कहा कि अगर आप 5 करोड़ परिवारों को प्रति वर्ष 72,000 रुपये दे रहे हैं, तो इससे 3.6 लाख करोड़ रुपये का खर्च आएगा। यह केंद्र सरकार के कुल खर्च का 13 फीसद है।

उन्होंने कहा कि किसी ने इसका विवरण नहीं दिया है कि 3.6 लाख करोड़ रुपये कहां से आएंगे। यह खर्च हमारे रक्षा बजट से अधिक है। वित्तीय स्थिति में गुंजाइश नहीं होती है। बजट से 13% का खर्च निकालना हमारे लिए लगभग असंभव है।