Move to Jagran APP

IPO: निवेशकों के लिए मुनाफा कमाने का मौका, चार कंपनियां इस हफ्ते ला रही हैं 4,500 करोड़ के आईपीओ

चारों कंपनियों के इक्विटी शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। यह निवेशकों के लिए एक बड़ा मौका हो सकता है। बता दें कि 2022 में अब तक 22 कंपनियों ने 44000 करोड़ रुपये से अधिक का आईपीओ जारी किया है।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Updated: Mon, 31 Oct 2022 10:43 AM (IST)
Hero Image
Four companies set to go public this week with 4500 crore IPO
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। निवेशकों को इस हफ्ते शेयर बाजार से कमाई करने का बड़ा मौका हाथ लग सकता है। चार कंपनियां इस सप्ताह अपना आईपीओ लाने की तैयारी कर रही हैं। आईपीओ के जरिए 4,500 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास किया जाएगा। ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड, जो मेदांता ब्रांड के तहत अस्पतालों का संचालन करती है, के अलावा फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड, डीसीएक्स सिस्टम्स और बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल इस हफ्ते अपना आईपीओ बाजार में लेकर आएंगे।

इन चारों कंपनियों को आईपीओ के जरिए 4,500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि प्राप्त करने की उम्मीद है। इनके अलावा यूनिपार्ट्स इंडिया और फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस के भी नवंबर में अपना आईपीओ उतारने की उम्मीद है।

किस दिन खुलेगा कौन सा आईपीओ

DCX सिस्टम्स के शेयरों का सब्स्क्रिशप्शन 31 अक्टूबर को खुलेगा और 2 नवंबर को समाप्त होगा, जबकि फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस की बिक्री 2-4 नवंबर के दौरान खुली रहेगी। ग्लोबल हेल्थ और बीकाजी फूड्स के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 3 नवंबर को खुलेंगे और 7 नवंबर को बंद होंगे।

अब तक जारी हो चुके हैं 44,000 करोड़ के आईपीओ

2022 में अब तक 22 कंपनियों ने 44,000 करोड़ रुपये से अधिक के आईपीओ जारी किए हैं। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, 2021 में 63 आईपीओ ने 1.19 लाख करोड़ रुपये से अधिक जुटाए थे। जानकारों का मानना है कि सेकेंडरी मार्केट की अस्थिरता ने 2022 में आईपीओ के प्रति कंपनियों के आकर्षण को कम किया है। आगे भी इसके कमजोर रहने की उम्मीद है।

डीसीएक्स सिस्टम्स

डीसीएक्स सिस्टम्स के आईपीओ में 400 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू और प्रमोटरों एनसीबीजी होल्डिंग्स इंक और वीएनजी टेक्नोलॉजी द्वारा 100 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) शामिल है। बेंगलुरु की ये कंपनी पहले ही एंकर निवेशकों से 225 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। इसने अपने इश्यू के लिए प्रति शेयर 197-207 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है।

नए इश्यू से प्राप्त आय का उपयोग कर्ज चुकाने, कार्यशील पूंजी की आवश्यकताओं और सहायक कंपनी रानियल एडवांस्ड सिस्टम्स में पूंजीगत व्यय की फंडिंग के लिए किया जाएगा।

फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस

फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस अपने आईपीओ से 1,104 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसमें 600 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर जारी करना और प्रमोटरों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 13,695,466 इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश शामिल है। नए निर्गम से प्राप्त शुद्ध आय का उपयोग माइक्रोफाइनेंस फर्म के पूंजी आधार को बढ़ाने के लिए किया जाएगा। कंपनी ने 350-368 रुपये प्रति शेयर का मूल्य बैंड तय किया है।

ग्लोबल हेल्थ

ग्लोबल हेल्थ के आईपीओ में 500 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का एक नया इश्यू और अनंत इन्वेस्टमेंट्स द्वारा 5.08 करोड़ इक्विटी शेयरों का एक ओएफएस शामिल है। आईपीओ का प्राइस बैंड 319-336 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। प्राइस बैंड की ऊपरी सीमा के आधार पर कंपनी को इश्यू के जरिए 2,206 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। ताजा निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग ऋण और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

बीकाजी

बीकाजी अपनी शुरुआती शेयर बिक्री के जरिए 1,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। राजस्थान स्थित कंपनी के कुछ शेयरधारक और इसके प्रमोटर शिव रतन अग्रवाल और दीपक अग्रवाल ओएफएस के माध्यम से लगभग 2.94 करोड़ शेयरों की बिक्री करेंगे।

ये भी पढ़ें-

Rule Change: 1 नवंबर से बदल जाएंगे ये सरकारी नियम, जानें आपकी जेब क्या होगा इसका असर

पॉलिसी खरीदने से लेकर क्लेम सेटलमेंट तक, Bima Sugam पर मिलेंगी सभी सुविधाएं, IRDAI के चेयरमैन ने दी जानकारी