Move to Jagran APP

FPI Investment: विदेशी निवेशकों को मिल रहा जबरदस्त मुनाफा, सितंबर तिमाही में 15 प्रतिशत बढ़ी इन्वेस्टमेंट वैल्यू

वित्त वर्ष 24 की सितंबर तिमाही में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के निवेश की वैल्यू बढ़ी है। मॉर्निंगस्टार की रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर तिमाही में एफपीआई की हिस्सेदारी का मूल्य 15 प्रतिशत बढ़कर 651 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया है। जानिए क्यों बढ़ रही है एफपीआई के निवेश की वैल्यू। आपको बता दें कि जुलाई में एफपीआई ने 5.68 बिलियन डॉलर का निवेश किया था।

By AgencyEdited By: Gaurav KumarUpdated: Thu, 16 Nov 2023 07:15 PM (IST)
Hero Image
जुलाई में FPI ने भारतीय इक्विटी में 5.68 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश किया था।
पीटीआई, नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) की हिस्सेदारी की वैल्यू बढ़ी है।

मॉर्निंगस्टार की रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर 2023 को समाप्त तीन महीनों में घरेलू इक्विटी में एफपीआई की हिस्सेदारी का मूल्य 651 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया, जो कि एक साल पहले की अवधि की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक है।

क्यों बढ़ी एफपीआई के निवेश की वैल्यू?

एफपीआई की हिस्सेदारी का मूल्य शेयर बाजार के अच्छे प्रदर्शन के साथ-साथ मजबूत नेट एफपीआई इनफ्लो के कारण हुई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय इक्विटी में एफपीआई के निवेश का मूल्य सितंबर 2022 तक 566 बिलियन अमेरिकी डॉलर से बढ़कर सितंबर 2023 के अंत में 651 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया।

जुलाई में एफपीआई ने किया था 5.68 बिलियन डॉलर का निवेश

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने स्थिर आय वृद्धि सुधार, स्थिर मैक्रो फंडामेंटल और चीनी अर्थव्यवस्था के सामने आने वाली चुनौतियों और इसके सुधार पर चिंताओं के कारण जुलाई में भारतीय इक्विटी में 5.68 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश किया था।

हालांकि अगस्त में जुलाई की तुलना में एफपीआई ने कम पैसे डाले। कच्चे तेल की ऊंची कीमतों और मुद्रास्फीति के जोखिमों के फिर से उभरने के कारण अगस्त में एफपीआई ने 1.48 बिलियन डॉलर का निवेश किया।

यही कारण था कि सितंबर में एफपीआई ने पहली बार निकासी की। पूरे सितंबर में एफपीआई ने 1.78 बिलियन डॉलर की निकासी की। इसके बाद से एफपीआई की निकासी लगातार जारी है और अक्टूबर में एफपीआई ने 2.95 बिलियन डॉलर निकाले और 10 नवंबर तक एफपीआई ने अब तक 679 मिलियन डॉलर की निकासी अभी तक कर चुके हैं।