FPI Inflow: विदेशी निवेशकों का भारतीय शेयर बाजार पर भरोसा कायम, अक्टूबर में किया इतने करोड़ का निवेश
FPI Inflow सितंबर में बिकवाली करने के बाद अक्टूबर में एक बार फिर विदेशी निवेशक भारतीय बाजार में निवेश कर रहे हैं। डिपॉजिटरीज की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर के पहले हफ्ते में विदेशी निवेशकों ने 2440 करोड़ का निवेश किया है।
By AgencyEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sun, 09 Oct 2022 01:10 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। वैश्विक बाजारों में उथल-पुथल के बीच विदेशी निवेशकों का भारत पर भरोसा कायम है। अक्टूबर के शुरुआती पहले हफ्ते में विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में 2,400 करोड़ रुपये का निवेश किया है। यह निवेश ऐसे समय पर किया गया है जब दुनिया के बड़े बाजारों में कच्चे तेल की कीमत और ब्याज दर बढ़ने के कारण काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।
डिपॉजिटरीज की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 3-7 अक्टूबर के बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) ने भारतीय बाजार में 2,440 करोड़ रुपए का निवेश किया है। इससे पहले सितंबर में विदेशी निवेशकों ने 7,600 करोड़ रुपए की बिकवाली की थी। अगस्त के महीने में विदेशी निवेशकों की ओर से भारतीय शेयर बाजार में 51,200 करोड़ और जुलाई में 5,000 करोड़ का निवेश किया गया था। जुलाई से पहले विदेश निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में लगातार 9 महीने बिकवाली की थी, जो कि पिछले साल अक्टूबर 2021 में शुरू हुई थी।
निवेश में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा
कोटक सिक्योरिटी के इक्विटी रिसर्च (रिटेल) के प्रमुख श्रीकांत चौहान ने समाचार एजेंसी पीटीआइ से बातचीत करते हुए कहा कि अमेरिका में नौकरियों में गिरावट और ऑस्ट्रेलिया के सेंट्रल बैंक की ओर से उम्मीद से कम ब्याज दरों में बढ़ोतरी के कारण लग रहा है कि वैश्विक ब्याज दरें अब जल्द अपने उच्चतम स्तर के करीब पहुंच जाएंगी। इस कारण आने वाले समय में विदेशी निवेशकों की ओर से किए जाने वाले निवेश में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
इस साल की शुरुआत से अब तक विदेशी निवेशक भारतीय बाजारों से 1.66 लाख करोड़ रुपये निकाल चुके हैं। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह विदेशी निवेशकों को ओर से पिछले साल अक्टूबर से लेकर इस साल जून तक लगातार बिकवाली करना है। बता दें, पिछले एक हफ्ते में विदेशी निवेशकों ने डेट मार्केट से 2,950 करोड़ रुपये की निकाले हैं।