भारतीय शेयर बाजार में कम हुआ FPI निवेश, अगस्त में निवेशकों ने डाले 7,320 करोड़
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) ने अगस्त महीने में काफी सतर्क रुख अपनाया है। इस महीने घरेलू शेयर बाजार में केवल 7320 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड के रिपोर्ट के मुताबिक यह निवेश जुलाई में 32365 करोड़ रुपये और जून में 26565 करोड़ रुपये से काफी कम है। वहीं विपुल भोवार ने इसको लेकर कहा कि सितंबर में एफपीआई की घरेलू बाजार में रुचि रहेगी।
नई दिल्ली, पीटीआई। घरेलू इक्विटी बाजारों में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) के निवेश में उतार-चढ़ाव रहा है और अंत में एफपीआई शुद्ध खरीदार बनकर उभरे हैं। नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) के डाटा के अनुसार, अगस्त में एफपीआई ने 7,320 करोड़ रुपये का शुद्ध रूप से निवेश किया है। यह बीते तीन महीनों में सबसे कम निवेश है। FPI ने जुलाई में 32,365 करोड़ रुपये और जून में 26,565 करोड़ रुपये का शुद्ध रूप से निवेश किया था।
सितंबर में जारी रह सकता है FPI का निवेश
वाटरफील्ड एडवाइजर्स के विपुल भोवार का कहना है कि सितंबर में एफपीआई का निवेश जारी रह सकता है। हालांकि निवेश का आकार घरेलू राजनीतिक स्थिरता, आर्थिक संकेतकों, वैश्विक स्तर पर ब्याज दरों में उतार-चढ़ाव, बाजार मूल्यांकन, क्षेत्रीय प्राथमिकताएं और ऋण बाजार के आकर्षण पर निर्भर करेगा। दूसरी ओर, डेट बाजारों में अगस्त के दौरान एफपीआइ निवेश 17,960 करोड़ रुपये रहा है। इसके साथ कैलेंडर वर्ष 2024 में डेट बाजारों में कुल एफपीआइ निवेश 1,08,948 करोड़ रुपये हो गया है। इक्विटी में कुल एफपीआइ निवेश 42,886 करोड़ रुपये हो गया है।
यह भी पढ़ें- क्या होती है फ्रैक्शनल इन्वेस्टमेंट, जिसके लिए बढ़ रहा है क्रेज, थोड़े रिस्क के साथ मिलता है अच्छा रिटर्न