FPIs ने अक्टूबर में अब तक इक्विटी से निकाले 7,500 करोड़ रुपये, पिछले महीने के मुकाबले बढ़ी रफ्तार
FPI Data अमेरिका में ब्याज दर बढ़ने के बाद विदेशी निवेशकों की ओर से बिकवाली का ट्रेंड देखा जा रहा है। अक्टूबर की शुरुआत से लेकर अभी तक विदेशी निवेशक भारतीय शेयर बाजारों में 7500 करोड़ की बिकवाली कर चुके हैं।
By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Sun, 16 Oct 2022 05:24 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। विदेशी निवेशकों ने अक्टूबर के पहले दो हफ्ते में भारतीय बाजारों में करीब 7,500 करोड़ रुपये की बिकवाली की हैं, ये ऐसे समय पर की गई है जब दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में मंदी की आशंका के कारण अमेरिका, यूके और दुनिया के अन्य विकसित देशों के शेयर बाजार भारी गिरावट का सामना कर रहे हैं।
आज ही शुरू करें अपना शेयर मार्केट का सफर, विजिट करें- https://bit.ly/3n7jRhX
डिपाजिटरीज की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 2022 में अब तक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPIs) भारतीय बाजारों में 1.76 लाख करोड़ रुपये की बिकवाली कर चुके हैं। बाजार की स्थिति को देखकर जानकारों का कहना है कि इसमें आने वाले समय में और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
सितंबर से विदेशी निवेशक कर रहे बिकवाली
आंकड़ों के अनुसार, 3 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के बीच विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजारों में 7,458 करोड़ रुपये की बिकवाली की हैं। सितंबर में भी विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार से 7,600 करोड़ रुपये निकाले थे। इससे पहले अगस्त में विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार में 51,200 करोड़ रुपये और जुलाई में 5,000 करोड़ रुपये का निवेश किया था।विदेशी निवेश में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा
कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च प्रमुख श्रीकांत चौहान ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा कि आने वाले समय में वैश्विक अस्थिरता महंगाई बढ़ने के कारण विदेशी निवेशकों की ओर से किए जाने वाले निवेश में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा।