Move to Jagran APP

सरकार ने आधार होल्डर्स को दी खुशखबरी, बढ़ गई फ्री में Aadhaar Update की तारीख

Free Aadhaar Update Date Extended यूआईडीएआई ने एक्स पर पोस्ट करके जानकारी दी है कि आधार कार्ड फ्री अपडेट की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। पहले इसकी तारीख 14 मार्च 2024 थी जिसे अब बढ़ाकर 14 जून 2024 कर दी गई है। बता दें कि अगर कोई यूजर आधार केंद्र जाकर कार्ड को अपेडट करता है तो उसे चार्ज देना होगा। पढ़ें पूरी खबर...

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Tue, 12 Mar 2024 01:55 PM (IST)
Hero Image
सरकार ने आधार होल्डर्स को दी खुशखबरी
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। यूआईडीएआई (UIDAI) ने फ्री में आधार कार्ड (Aadhaar Card) अपडेट की तारीख को आगे बढ़ा दिया। पहले इसकी समयसीमा 14 मार्च 2024 थी जिसे अब बढ़ा कर 14 जून 2024 कर दी है।

आज यूआईडीएआई ने एक्स पर पोस्ट करके जानकारी दी है कि फ्री में आधार कार्ड अपडेशन की तारीख को 14 मार्च से बढ़ाकर 14 जून कर दिया है।

ऑनलाइन क्या कर सकते हैं अपडेट

कई आधार यूजर्स ने 10 साल से अपने आधार कार्ड को अपडेट नहीं किया है। ऐसे में यूआईडीएआई ने सभी यूजर को फ्री में आधार अपडेट करने की सुविधा दी।

आधार कार्ड फ्री अपडेट की सुविधा यूजर को माईआधार पोर्टल (myAadhaar) पर मिलेगी। ऑनलाइन यूजर डेमोग्राफिक डेटा को फ्री में अपडेट कर सकते हैं। वहीं बायोमैट्रिक अपडेट जैसे फिंगरप्रिंट स्कैन के लिए यूजर को आधार केंद्र जाना होगा। आधार केंद्र जाकर आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए यूजर को चार्ज का भुगतान करना होगा।

बता दें कि हर अपडेट पर 50 रुपये का चार्ज लगता है।

ऑनलाइन इस तरह करें आधार अपडेट

  • आपको यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपको आधार अपडेट के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • अब आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ओटीपी दर्ज करें।
  • इसके बाद डॉक्यूमेंट अपडेट के लिए ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आप आपको स्क्रीन पर आधार से जुड़ी जानकारी शो होगी।
  • इसके बाद सभी डिटेल्स को वेरिफाई करें और डॉक्यूमेंट को अपलोड करें।
  • अब आधार कार्ड अपडेट के लिए सबमिट करें।
  • इसके बाद आपको 14 नंबर का अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) मिलेगा। आप इस नंबर से आसानी से आधार अपडेट को ट्रैक कर सकते हैं।