UAE, बहरीन के अलावा दुनिया के कई देशों में जनता नहीं देती Income Tax, चेक करें टैक्स-फ्री देशों की लिस्ट
देश के संचालन में इनकम टैक्स की अहम भूमिका होती है। कहा जाता है कि जनता द्वारा दिए जाने वाले टैक्स से ही सरकार की कमाई होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कई ऐसे देश हैं जहां लोग टैक्स नहीं देते हैं। ऐसे में सवाल आता है कि इन देश की इकोनॉमी कैसे चलती है। इस आर्टिकल में टैक्स फ्री देशों की लिस्ट चेक करते हैं।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। टैक्स (Tax) किसी भी देश के संचालन के लिए बहुत जरूरी माना जाता है। कहा जाता है कि देश की इकोनॉमी में जनता द्वारा दिए जाने वाले टैक्स की अहम भूमिका होती है। लेकिन, दुनिया के कई देश ऐसे भी जहां जनता से कोई इनकम टैक्स नहीं लिया जाता है। इस लिस्ट में यूएई, सऊदी अरब जैसे कई देशों के नाम शामिल हैं।
आइए, जानते हैं कि दुनिया में किन देश के नागरिकों को कोई इनकम टैक्स नहीं देना होता है।
UAE
डायरेक्ट टैक्स फ्री इकोनॉमी की लिस्ट में सबसे पहला नंबर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) आता है। यहां जनता से कोई व्यक्तिगत टैक्स नहीं लिया जाता है। इस देश में इकोनॉमी के संचालन के लिए सरकार अप्रत्यक्ष करों जैसे वैट (वैल्यू एडेड टैक्स) और कई चार्ज लेती है। वैसे तो यूएई ऑयल और टूरिज्म सेक्टर में भी काफी मजबूत है, जिसकी वजह से यहां की जनता को इनकम टैक्स में राहत मिली है।
बहरीन
बहरीन के निवासी भी सरकार को टैक्स नहीं देती है। यहां भी सरकार डायरेक्ट टैक्स की जगह अप्रत्यक्ष करों और अन्य शुल्कों पर निर्भर है। कहा जाता है कि इस तरीके से देश की इकोनॉमी में भी रफ्तार आती है और यह बिजनेस-स्टार्टअप्स के लिए भी काफी अच्छा अवसर पैदा करता है।कुवैत
टैक्स-फ्री देशों (Tax Free Countries) की लिस्ट में कुवैत का नाम शामिल है। कुवैत पूरी तरह से ऑयल से होने वाली इनकम पर बेस्ड इकोनॉमी है। यहाँ जनता से कोई व्यक्तिगत टैक्स नहीं लिया जाता है। चूंकि, कुवैत की इनकम का बड़ा हिस्सा तेल निर्यात (Oil Export)से आता है। इस वजह से यहां सरकार जनता से डायरेक्ट टैक्स नहीं लेती है। टैक्स-फ्री देश होने के बावजूद कुवैत की इकोनॉमी काफी मजबूत है।