Move to Jagran APP

Diwali Gift: सरकार दे रही है दीवाली पर फ्री सिलेंडर का गिफ्ट, जानिए आवेदन से लेकर सबकुछ

दीवाली के त्योहार पर सरकार ने लाखों लोगों को गिफ्ट दिया है। जी हां सरकार लाखों लोगों को फ्री में गैस सिलेंडर दे रही है। सरकार द्वारा मिल रहे इस तोहफे से लाभार्थी के चेहरे पर मुस्कान आ गई है। अगर आप भी यह गिफ्ट पाना चाहते हैं तो हमने इस आर्टिकल में इससे जुड़ी सभी बातें बताई है। पढ़ें पूरी खबर...

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Wed, 30 Oct 2024 10:08 AM (IST)
Hero Image
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana के तहत मिल रहा सस्ता सिलेंडर
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में दीवली (Diwali 2024) की धूमधाम है। इस मौके पर जहां लोग अपने दोस्त और रिश्तेदारों को दीवाली गिफ्ट दे रहे हैं। वहीं अब सरकार भी लोगों को दीवाली का तोहफा (Diwali Gift) दे रही है। इस दीवाली सरकार लोगों को फ्री गैस सिलेंडर (Free Gas Cylinder) दे रही है। इसका लाभ अगर आप भी उठाना चाह रहे हैं तो आपको आवेदन करना होगा।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY)

सरकार ने गरीब वर्गों के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) शुरू की थी। इस योजना के लाभार्थी को फ्री गैस सिलेंडर का तोहफा मिल रहा है। वर्तमान में इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश के निवासी को मिल रहा है। सरकार ने इस साल दीवाली पर लोगों को आर्थिक लाभ देने के लिए फ्री गैस सिलेंडर देने का एलान किया है। इसका लाभ लाखों परिवार को होगा।

कैसे पाएं फ्री सिलेंडर का लाभ

अगर आप भी इसका लाभ पाना चाहते हैं तो आपके पास प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का कनेक्शन होना चाहिए। इसके अलावा आपका आधार कार्ड (Aadhaar Card) भी एलपीजी कनेक्शन से लिंक होना चाहिए और गैसे एजेंसी से ई-केवाईसी (E-kyc) होना चाहिए। अगर आपने यह काम अभी तक नहीं करवाया है तो आपको जल्द से जल्द यह काम निपटा लेना चाहिए। इसके अलावा उज्जवला योजना के लाभार्थी को पहले सिलेंडर के लिए पैसे देने होंगे फिर 3-4 दिन के भीतर उनके बैंक अकाउंट में पैसे वापस आ जाएंगे।

क्या है आवेदन का प्रोसेस

  • आपको सबसे पहले नजदीक के गैस एजेंसी जाना है।
  • यहां जाकर आपको अपना रजिस्ट्रेशन पक्का करवाना होगा।
  • इसके बाद आपको अपना गैस कनेक्शन को आधार कार्ड से लिंक करवाना होगा और ई-केवाईसी करवाना होगा।
यह भी पढ़ें : Petrol-Diesel Price: छोटी दीवाली के मौके पर जारी हो गए तेल के दाम, यहां मिल रहा सस्ता फ्यूल

ये डॉक्यूमेंट है जरूरी

सरकार के फ्री सिलेंडर के गिफ्ट को पाने के लिए लाभार्थी को आधार कार्ड, राशन कार्ड (Ration Card), पैन कार्ड (Pan Card) के साथ इनकम सर्टिफिकेट (Income Certificate) और गैस कनेक्शन की कॉपी ले जाना होगा।

बता दें कि उज्ज्वला योजना का लाभ केवल महिलाओं को मिलता है। इस योजना में सरकार सिलेंडर पर लगभग 300 रुपये की सब्सिडी देती है।

यह भी पढ़ें : Diwali 2024: Financial Crisis से बचने के लिए आज ही इन आदतों को बोलें Good Bye, फिर दिखने लगेगा कमाल