Move to Jagran APP

फल और सब्जी विक्रेताओं को पीएम स्वनिधि में मिला सबसे अधिक कर्ज

सूचना के अधिकार के तहत पूछे गए सवाल के जवाब में शहरी मामलों के मंत्रालय ने जवाब दिया और योजना के लिए आवंटित 60 प्रतिशत से अधिक धनराशि का उपयोग 31 मार्च तक किया जा चुका है। आपको बता दें कि 23 अप्रैल तक इसके तहत 84.51 लाख से अधिक कर्ज बांटे गए जिनमें से अब तक 30.11 लाख से अधिक ऋण चुकाए जा चुके हैं।

By Agency Edited By: Ankita Pandey Updated: Wed, 24 Apr 2024 06:39 PM (IST)
Hero Image
फल और सब्जी विक्रेताओं को पीएम स्वनिधि में मिला सबसे अधिक कर्ज
एएनआई, नई दिल्ली। पीएम स्वनिधि योजना के लिए आवंटित 60 प्रतिशत से अधिक धनराशि का उपयोग 31 मार्च तक किया जा चुका है। सूचना के अधिकार के तहत पूछे गए एक सवाल के जवाब में आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

फल,सब्जी विक्रेता को मिला सबसे अधिक कर्ज 

इस योजना को जून, 2020 में लाॉन्च किया गया था और 23 अप्रैल तक इसके तहत 84.51 लाख से अधिक कर्ज बांटे गए, जिनमें से अब तक 30.11 लाख से अधिक ऋण चुकाए जा चुके हैं। आरटीआई के जवाब से पता चलता है कि इस योजना के तहत फल और सब्जी विक्रेताओं को सबसे अधिक कर्ज दिया गया।

आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने बताया कि केंद्र ने वित्त वर्ष 2027-28 तक पीएम स्वनिधि योजना के तहत 2,096.49 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। कुल परिव्यय में से 31 मार्च तक 1262.60 करोड़ रुपये की राशि का उपयोग किया जा चुका है।

दरअसल, इस योजना का उद्देश्य बिना किसी गारंटी के उन स्ट्रीट वेंडरों को कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराना था, जो कोरोना महामारी से प्रभावित हुए थे। योजना के तहत पहले साल 10 हजार रुपये की कार्यशील पूंजी दी जाती है और जब यह ऋण वापस आ जाता है तो अगले साल सात प्रतिशत ब्याज सब्सिडी पर 20 हजार रुपये और 50 हजार रुपये का कर्ज दिया जाता है।

यह भी पढ़ें - CGHS कार्ड होल्डर को 30 जून तक निपटाना होगा ये काम, वरना इलाज कराने में हो जाएगी परेशानी

किन के आवेदन हुए अस्वीकार

यह योजना डिजिटल भुगतान के साथ समय पर कर्ज चुकाने के लिए भी प्रोत्साहित करती है। अब तक तीन श्रेणियों में लोन के लिए 1.07 करोड़ से ज्यादा आवेदन जमा हुए हैं। मंत्रालय ने कहा कि जहां तक आवेदन को अस्वीकार किए जाने की बात है तो सिर्फ उन लोगों के ही आवेदन निरस्त किए गए है, जो या तो रेहड़ी-पटरी विक्रेता नहीं हैं या फिर जिन्होंने पहले लिए गए कर्ज का भुगतान नहीं किया है।

यह भी पढ़ें- Paytm पर फिर शुरू हुई UPI से लेन-देन की सुविधा, ऐसे एक्टिवेट करें नई यूपीआई आईडी