फूड पैकेट पर शुगर-सॉल्ट की जानकारियां अब साफ-साफ आएंगी नजर, बोल्ड और बड़े अक्षरों में दिखेगा सब
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) ने शनिवार को जानकारी देते हुए कहा है कि भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण की ओर से एक खास प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है। इस प्रस्ताव में फूड आइटम के पैकट पर पोषण से जुड़ी जानकारियों को बोल्ड और बड़े आकार के फॉन्ट के साथ डिस्प्ले किए जाने की बात कही गई है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। फूड आइटम के पैकेट पर कुल चीनी, नमक और संतृप्त वसा (Sugar, salt and saturated fat) को लेकर अब सभी जानकारियां साफ नजर आएंगी।
दरअसल, फूड आइटम के पैकेट पर पोषण से जुड़ी जानकारियों को लेकर भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (Food Safety and Standards Authority of India) की ओर से एक नए प्रस्ताव को लेकर मंजूरी मिल चुकी है।
पोषण से जुड़ी जानकारियां बोल्ड अक्षरों में आए नजर
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) ने शनिवार को जानकारी देते हुए कहा है कि मंजूरी मिल चुके इस प्रस्ताव में फूड आइटम के पैकट पर पोषण से जुड़ी जानकारियों को बोल्ड और बड़े आकार के फॉन्ट के साथ डिस्प्ले किए जाने की बात कही गई है।
मंत्रालय ने कहा कि "अनुशंसित आहार भत्ते (Recommended Dietary Allowances) में प्रति सर्व प्रतिशत योगदान के बारे में जानकारी कुल चीनी, कुल संतृप्त वसा और सोडियम सामग्री के लिए मोटे अक्षरों में दी जाएगी।"
ये भी पढ़ेंः मानव दूध का कारोबार गैरकानूनी! FSSAI ने कहा- बिक्री या प्रोसेसिंग की, तो लिया जाएगा सख्त एक्शन