G20 Summit: ये हैं दुनिया के 10 सबसे अमीर देश, वर्ल्ड इकोनॉमी को संभालने में देते हैं बड़ा योगदान, देखें लिस्ट
Richest Nations in G20 जी-20 सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को राजधानी दिल्ली में होगा। यह पहली बार है कि जब कोई दक्षिण एशियाई देश ने इतने प्रभावशाली देशों के समूह की मेजबानी कर रहा है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि दुनिया के 10 सबसे अमीर देशों के बारे में जो जी-20 में हिस्सा ले रहे हैं। पढ़िए क्या है पूरी खबर।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Thu, 07 Sep 2023 10:40 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: आगामी 9 और 10 सितंबर को राजधानी दिल्ली में G-20 सम्मेलन होने वाला है। यह पहली बार है जब कोई दक्षिण एशियाई देश विश्व नेताओं के इतने शक्तिशाली समूह की मेजबानी कर रहा है।
आपको बता दें कि दुनिया के सबसे अमीर और सबसे शक्तिशाली देशों के नेता दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने दिल्ली आ रहे हैं।
इन देशों के पास 85 प्रतिशत जीडीपी
जी-20 देशों की अगर आप अर्थव्यवस्था को मिला दें तो यह दुनिया की जीडीपी का 85 प्रतिशत होता है। ऐसे में यह जानना बेहद दिलचस्प होगा की दुनिया के वो ऐसे कौन से 10 अमीर देश हैं जो इस सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं।इन 10 देशों की सूची इन देशों के जीडीपी के आधार पर तैयार की गई है। इन देशों की जीडीपी का सोर्स वर्ल्ड बैंक के 2021 का डेटा है। इसी के अनुसार यह लिस्ट तैयार की गई है।
यूएसए
दुनिया का सबसे शक्तिशाली और अमीर देश यूनिइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका (यूएसए) है। इस देश की जीडीपी 23 ट्रिलियन यूएस डॉलर से भी अधिक है। इसी वजह से यूएसए 10 अमीर देशों की लिस्ट में पहले स्थान पर है।