Gandhar Oil Refinery के IPO में मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, कुछ ही घंटों में फुल हो गया सब्सक्रिप्शन; यहां चेक करें डिटेल्स
ऑयल लुब्रिकेंट और ग्रीस निर्माता गांधार ऑयल रिफाइनरी के आईपीओ को निवेशकों द्वारा अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। कंपनी का IPO खुलने के कुछ ही घंटों में पूरा सब्सक्राइब हो गया। एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक सुबह 1145 बजे तक 500.69 करोड़ रुपये के आईपीओ में पेश किए गए 21243940 शेयरों के मुकाबले 29640864 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। पढ़िए क्या है पूरी खबर।
By AgencyEdited By: Gaurav KumarUpdated: Wed, 22 Nov 2023 02:11 PM (IST)
पीटीआई, नई दिल्ली। ऑयल, और ग्रीस निर्माता गांधार ऑयल रिफाइनरी (इंडिया) के आईपीओ को निवेशकों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया है। कंपनी के इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) के खुलने के कुछ ही घंटों के अंदर पूरा सब्सक्रिप्शन मिल गया।
11:45 बजे तक एनएसई के आंकड़ो के मुताबिक 500.69 करोड़ रुपये के आईपीओ के ऑफर पर 2,12,43,940 शेयरों के मुकाबले 2,96,40,864 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
किसने कितना किया सब्सक्राइब?
खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII) के हिस्से को 2.01 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 1.76 गुना अभिदान मिला। गांधार का आईपीओ आज यानी 22 नवंबर को खुला है जो आगामी 24 नवंबर को बंद होगा।एंकर निवेशकों से कितने करोड़ जुटाए?
गांधार ऑयल रिफाइनरी (इंडिया) लिमिटेड ने कल जानकारी दी थी कि कंपनी ने आईपीओ खुलने के एक दिन पहले एंकर निवेशकों से 150 करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक जुटाया है। कंपनी का कुल आईपीओ 500 करोड़ रुपये का है।क्या है आईपीओ ऑफर?
कंपनी ने इस आईपीओ में 302 करोड़ रुपये के फ्रैश ऑपर की पेशकश की है। इसके अलावा 1,17,56,910 इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल के माध्यम से करने की घोषणा की है। गांधार ने इस आईपीओ का प्राइस बैंड 160-169 रुपये प्रति शेयर तय किया है।ओएफएस में शेयरों की पेशकश करने वालों में प्रमोटरों में रमेश बाबूलाल पारेख, कैलाश पारेख और गुलाब पारेख और अन्य शेयरधारक, फ्लीट लाइन शिपिंग सर्विसेज एलएलसी, डेनवर बिल्डिंग मैट एंड डेकोर टीआर एलएलसी और ग्रीन डेजर्ट रियल एस्टेट ब्रोकर्स शामिल हैं।