GDP Growth: RBI से अलग है SBI का अनुमान, एसबीआई ने कहा- FY25 में 7 फीसदी रह सकती है जीडीपी ग्रोथ
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने देश के जीडीपी ग्रोथ को लेकर अनुमान जताया है। इन दोनों बैंक के अनुमान में अंतर है। जहां आरबीआई कहता है कि चालू वित्त वर्ष में जीडीपी ग्रोथ 7.2 फीसदी रह सकती है। वहीं एसबीआई ने जीडीपी ग्रोथ 7 फीसदी रहने का अनुमान जताया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
एएनआई,नई दिल्ली। दुनिया की नजर भारत की जीडीपी ग्रोथ (GDP Growth) पर बनी हुई है। देश की जीडीपी ग्रोथ को लेकर देश की सबसे बड़ी पब्लिक सेक्टर बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में जीडीपी ग्रोथ 7 फीसदी रहने का अनुमान जताया। वहीं, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 7.2 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था।
ग्लोबल चिंताओं और प्रतिकूलताओं की वजह से जीडीपी ग्रोथ में 20 बेसिस प्वाइंट की मामूली गिरावट आई है।
7 फीसदी रह सकती है ग्रोथ
एसबीआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा की चालू वित्त वर्ष के लिए जीडीपी ग्रोथ 7 फीसदी रह सकता है। एसबीआई का अनुमान आरबीआई के अनुमान से 20 बीपीएस कम है जो काफी हद तक वैश्विक प्रतिकूलताओं पर आधारित है। हालांकि, रिपोर्ट में साफ कहा गया कि रेटिंग में गिरावट के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था लगातार मजबूत प्रदर्शन कर रही है। इस साल भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक रहने की उम्मीद है।एसबीआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2025 के लिए इसका जीडीपी अनुमान कई सकारात्मक कारकों पर आधारित है। इसमें राजकोषीय बफर में वृद्धि, बेहतर मानसून की स्थिति के कारण कृषि गतिविधि में सुधार और मजबूत विनिर्माण गतिविधि के बीच निजी पूंजी व्यय में बढ़ोतरी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- Inflation: महंगाई से नहीं मिलने वाली है राहत, SBI ने FY25 में 5 प्रतिशत के आसपास रहने का जताया अनुमान