GO FIRST ने फिर रद्द की उड़ान सेवाएं, अब 30 नवंबर तक ट्रैवल नहीं कर पाएंगे यात्री
नकदी संकट से जूझ रही एयरलाइन गो फर्स्ट ने परिचालन कारणों से 30 नवंबर तक अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं। इससे पहले कंपनी ने 2 अक्टूबर तक उड़ानें रद्द कर दी थीं। आपको बता दें कि कंपनी ने 3 मई से अपनी उड़ान सेवा को रद्द किया हुआ है। कंपनी दिवालियापन की कार्यवाही में है। पढ़िए क्या है पूरी खबर।
By Jagran NewsEdited By: Gaurav KumarUpdated: Thu, 19 Oct 2023 10:20 PM (IST)
आईएएनएस, नई दिल्ली: नकदी संकट से जूझ रही विमानन कंपनी गो फर्स्ट ने परिचालन कारणों के चलते अपनी उड़ानें 30 नवंबर तक रद कर दी हैं।
इससे पहले उसने दो अक्टूबर तक उड़ानें निरस्त की थीं। कंपनी ने उड़ानों का परिचालन तीन मई से बंद कर रखा है। कंपनी दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही है और अल्वारेज और मार्सल के अभिलाष लाल को समाधान पेशेवर के तौर पर चुना गया है।
आपको बता दें कि कंपनी ने मई से अपनी उड़ान सेवा को बंद कर रखा है। कंपनी ने एनसीएलटी में दिवालिया प्रक्रिया के लिए आवेदन दिया है। दरअसल गो फर्स्ट एयरलाइन को प्लेन के लिए इंजन प्रदान करने वाली प्रैट एंड व्हिटनी को एयरलाइन की इस हालत का जिम्मेदार ठहराया है।Due to operational reasons, Go First flights until 30th November 2023 are cancelled. We apologise for the inconvenience caused and request customers to visit https://t.co/FdMt1cRjeD for more information. For any queries or concerns, please feel free to contact us. pic.twitter.com/7eW21SJr1l
— GO FIRST (@GoFirstairways) October 19, 2023
गो फर्स्ट का कहना है कि प्रैट एंड व्हिटनी के खराब इंजन की वजह से एयरलाइन को अपने प्लेन ग्राउंडेड रखना पड़ा जिससे एयरलाइन को नुकसान हुआ।