Go First ने अपनी सभी उड़ानों को 18 अगस्त तक किया रद्द, कहा- परिचालन संबंधी समस्याओं के चलते लिया फैसला
Go First एयरलाइन की ओर से उड़ानों को 18 अगस्त तक रद्द कर दिया गया है। कंपनी ने कहा कि परिचालन संबंधी समस्याओं के चलते ये फैसला लिया है। गो फर्स्ट एयरलाइन ने आर्थिक संकट के चलते उड़ानों को 3 मई को बंद कर दिया गया था। कंपनी की ओर से तब से लगातार संचालन बंद रखने की तिथि को आगे बढ़ाया जा रहा है।
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Wed, 16 Aug 2023 01:21 PM (IST)
नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क। आर्थिक संकट से जूझ रही गो फर्स्ट (Go First) एयरलाइन ने 18 अगस्त तक अपनी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। उड़ानों को रद्द करने के पीछे की वजह परिचालन संबंधी समस्याओं को बताया गया है।
कंपनी की ओर से एक नोटिस जारी कर कहा गया कि परिचालन संबंधी समास्याओं के कारण हमने अपनी उड़ानों को 18 अगस्त तक रद्द रखने का फैसला किया है। उड़ानों रद्द होने के कारण हुई असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं।
एयरलाइन को दोबारा शुरू करने की तैयारी
नोटिस में बताया गया कि कंपनी की ओर से तत्काल समाधान और एयरलाइन के ऑपरेशन दोबारा से शुरू करने को लेकर एक एप्लीकेशन दायर की गई है। जल्द ही उड़ानों को दोबारा से शुरू किया जाएगा।