Move to Jagran APP

GoAir बढ़ा रही फ्लाइट की संख्या, जानिए किन शहरों में शुरू हो रही हैं सेवाएं

19 जुलाई 2019 से गोएयर दिल्ली और अबू धाबी के लिए अपनी पहली उड़ान शुरू करेगी जिसका शुरुआती किराया 7098 रुपये है

By NiteshEdited By: Updated: Fri, 19 Jul 2019 09:39 AM (IST)
GoAir बढ़ा रही फ्लाइट की संख्या, जानिए किन शहरों में शुरू हो रही हैं सेवाएं
नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। भारत की एयरलाइन कंपनी गोएयर अपने सेवा में और विस्तार करने जा रही है। 19 जुलाई 2019 से गोएयर दिल्ली और अबू धाबी के लिए अपनी पहली उड़ान शुरू करेगी जिसका शुरुआती किराया 7,098 रुपये है, मुंबई से अबू धाबी का किराया 6,599 रुपये और मुंबई- मस्कट का किराया 7,100 रुपये से शुरू हो रहा है।

इसके अलावा 25 जुलाई 2019 से गोएयर दिल्ली और बैंकाक के लिए नई उड़ान शुरू करेगी, जिसका किराया 8,197 रुपये है, वहीं कंपनी ने कन्नूर से दुबई के लिए 6,200 रुपये किराया तय किया है। 1 अगस्त 2019 को गोएयर मुंबई और बैंकाक के लिए अपनी पहली उड़ान शुरू करेगा, जिसका किराया 8,498 रुपये होगा। इसके बाद, गोएयर कन्नूर से कुवैत उड़ानें शुरू करेगा।

वहीं डोमेस्टिक फ्लाइट की बात करें तो एयरलाइन हैदराबाद से 8 नई उड़ानें शुरू कर रहा है, जिसमें हैदराबाद से कोचीन का किराया 3,240 रुपये, चेन्नई (1,724), जयपुर (2,373 रुपये), बेंगलुरु (1,811 रुपये), चंडीगढ़ (4,250 रुपये) और पटना (3,295 रुपये) है।

अब तक गोएयर ने अपनी स्थापना के बाद से लगभग 73.3 मिलियन यात्रियों को अपनी सेवाएं दी हैं। कंपनी का लक्ष्य अगले दो वर्षों में 100 मिलियन यात्रियों तक अपनी सेवाएं देने का है। ख़बरों एक मुताबुक, पिछले कई महीनों में गोएयर ने बेहतर प्रदर्शन किया है।