Godrej Group के बंटवारे के बाद कैसा है कंपनी के शेयरों का हाल, किस स्टॉक में आई तेजी और कौन-सा शेयर फिसला
गोदरेज ग्रुप (Godrej Group) अभी चर्चा में बना है। बता दें कि गोदरेज ग्रुप 127 साल पुराना है। दरअसल इस ग्रुप को परिवार के दो वर्गों में बांटा गया है। ग्रुप के बंटवारे होने के बाद इनके लिस्टिड कंपनी के शेयर में मिश्रित रुझान देखा गया। चलिए जानते हैं कि आज ग्रुप के किस कंपनी के शेयरों में तेजी आई है और किस कंपनी के शेयरों में गिरावट आई है।
पीटीआई, नई दिल्ली। गोदरेज ग्रुप (Godrej Group) जो कि 127 साल पुराना ग्रुप है वह दो शाखा में बंट रही है। ग्रुप के इस बंटवारे के बाद आज सुबह के कारोबार में गोदरेज समूह की कंपनियों के शेयरों में मिश्रित रुझान देखा गया।
गोदरेज ग्रुप को संस्थापक परिवार की दो शाखाओं के बीच विभाजित किया गया है। इसमें एक तरफ आदि गोदरेज और उनके भाई नादिर और दूसरी तरफ उनके चचेरे भाई जमशेद गोदरेज और स्मिता गोदरेज कृष्णा हैं।
कैसा है शेयर का हाल
आज बीएसई पर गोदरेज इंडस्ट्रीज का शेयर 8.60 प्रतिशत गिरकर 877.95 रुपये पर आ गया। गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयर 6.25 फीसदी गिरकर 2,482.90 रुपये पर आ गया।शुरुआती कारोबार के दौरान लगभग 9 प्रतिशत की तेजी के बावजूद एस्टेक लाइफसाइंसेज का स्टॉक भी 2.15 प्रतिशत गिरकर 1,259.85 रुपये पर आ गया।
हालांकि, गोदरेज एग्रोवेट के शेयर 5.58 प्रतिशत उछलकर 575.05 रुपये पर और गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 2.82 प्रतिशत चढ़कर 1,253.95 रुपये पर पहुंच गए।