Move to Jagran APP

Gold-Silver Price: 2024 से पहले सोने-चांदी की कीमतों में आई तेजी, अब इतने रुपये में खरीद सकते हैं गोल्ड

Gold Price Today भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। सोमवार को क्रिसमस के मौके पर बाजार बंद था। देश की राजधानी नई दिल्ली में 24 कैरेट के 10 ग्राम की कीमत 63750 रुपये हैं। आपको सोना-चांदी खरीदने से पहले एक बार अपने शहर के गोल्ड और सिल्वर की कीमतों को जरूर चेक करना चाहिए।

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Tue, 26 Dec 2023 05:36 PM (IST)
Hero Image
2024 से पहले सोने-चांदी की कीमतों में आई तेजी
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Sona-Chandi Ke Bhav: क्रिसमस के अगले दिन सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। पिछले हफ्ते शुक्रवार को भी सोने और चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज हुई है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार ग्लोबल मार्केट में मजबूत रुख के बाद देश की राजधानी में आज सोने की कीमतें 250 रुपये बढ़कर 63,750 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गईं। वहीं, शुक्रवार को सोने की कीमत 3,500 रुपये प्रति 10 ग्राम थी।

अगर आप गोल्ड और सिल्वर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको अपने शहर के लेटेस्ट रेट जरूर चेक करना चाहिए।

यह भी पढ़ें- Year-ender 2023: वित्तीय वर्ष 2023 में इन शेयरों ने तोड़े मार्केट में उतार-चढ़ाव के सभी रिकॉर्ड

महंगा हुआ गोल्ड

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना पिछले कारोबार में 2,052 डॉलर प्रति औंस से बढ़कर 2,062 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, फरवरी डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 192 रुपये या 0.3 प्रतिशत बढ़कर 63,146 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 15,720 लॉट का कारोबार हुआ।

सौमिल गांधी, वरिष्ठ विश्लेषक - कमोडिटीज, एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने कहा

सोने की कीमतें मंगलवार को बढ़ीं, विदेशी बाजारों में तेजी के कारोबार के बाद दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें 250 रुपये तक बढ़ गईं। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स पर सोना हाजिर 2,062 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद से 10 अमेरिकी डॉलर अधिक है।

चांदी की कीमत में तेजी

आज चांदी की कीमत भी 350 रुपये बढ़कर 79,450 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 79,100 रुपये प्रति किलोग्राम थी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, मार्च डिलीवरी के लिए चांदी अनुबंध 163 रुपये या 0.22 प्रतिशत बढ़कर 15,219 लॉट में 75,549 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया।

क्या है आपके शहर में गोल्ड का रेट

शहर 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड की कीमत
दिल्ली 63,860 रुपये
मुंबई 63,710 रुपये
चैन्नई 64,310 रुपये
कोलकता 63,710 रुपये
बेंगलुरु 63,710 रुपये
केरल 63,710 रुपये
पटना 63,760 रुपये
सूरत 63,760 रुपये
लखनऊ 63,860 रुपये
चंडीगढ़ 63,860 रुपये
यह भी पढ़ें- New Vs Old Tax Regime: नई और पुरानी कर व्यवस्था में आपके लिए कौन बेहतर? जानिए अपने फायदे का सौदा