Gold-Silver की कीमतें वायदा बाजार में फिर चढ़ीं, जानिए ताजा हाल
Gold and Silver Price today Gold-Silver के रेट आज फिर कमोडिटी बाजार में चढ़ गए हैं। MCX में भाव में तेजी का कारण कारोबारियों द्वारा सौदे बढ़ाना है। जानकारों ने कहा कि वैश्विक स्तर पर सौदों में तेजी आई है।
By Ashish DeepEdited By: Updated: Wed, 23 Mar 2022 02:37 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सोने और चांदी की कीमतों में बुधवार को वायदा बाजार में फिर तेजी आई है। मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को सोना 104 रुपये की तेजी के साथ 51,483 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में अप्रैल डिलीवरी के लिए सोने का अनुबंध 104 रुपये या 0.2 प्रतिशत की तेजी के साथ 51,483 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जिसमें 6,904 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
सोने की कीमत वैश्विक बाजार में चढ़ीविश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों की ताजा पोजीशन से सोने की कीमतों में तेजी आई है। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.04 फीसदी की तेजी के साथ 1,927.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
वायदा बाजार में 322 रुपये की तेजी आई चांदी मेंउधर, चांदी की कीमत वायदा कारोबार में बुधवार को 322 रुपये की तेजी के साथ 68,014 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, क्योंकि प्रतिभागियों ने मजबूत हाजिर मांग पर अपना सौदा बढ़ाया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का मई डिलीवरी का अनुबंध 322 रुपये या 0.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 68,014 रुपये प्रति किलोग्राम पर 6,466 लॉट रहा।
न्यूयॉर्क में चांदी 25.12 डॉलर प्रति औंस पर बाजार विश्लेषकों ने कहा कि चांदी की कीमतों में तेजी का मुख्य कारण सकारात्मक घरेलू रुख के बीच प्रतिभागियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना था। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 0.87 फीसदी की तेजी के साथ 25.12 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।