Gold Silver Price: जारी हो गए सोने-चांदी के नए रेट, जानिए आपके शहर में क्या है ताजा कीमत
Gold- Silver Price Today सोने-चांदी की कीमतों में नरमी का कई लोग इंतजार कर रहे हैं। आज वायदा कारोबारा में कम मांग की वजह से गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। आज नई दिल्ली में अगर आप भी गोल्ड या सिल्वर खरीदने के लिए जा रहे हैं तो आपको एक बार अपने शहर के सोने की कीमत को जरूर चेक करना चाहिए।
एजेंसी, नई दिल्ली। सोने और चांदी के नए दाम जारी हो गए हैं। राजधानी दिल्ली में मंगलवार को सोने की कीमत में 110 रुपये की तेजी देखने को मिली। इसके साथ सोना की कीमत 66,250 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। सोमवार को सोने की कीमत 66,140 रुपये थी। वहीं, चांदी की कीमत में 500 रुपये कमी देखने को मिली और इसकी कीमत 76,500 प्रति किलो पर पहुंच गई।
वायदा कारोबार में गोल्ड और सिल्वर
वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत 68 रुपये गिरकर 65,540 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, अप्रैल डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 68 रुपये या 0.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,540 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 13,045 लॉट का कारोबार हुआ।
मंगलवार को चांदी की कीमत 176 रुपये गिरकर 75,320 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, मई डिलीवरी के लिए चांदी अनुबंध 176 रुपये या 0.23 प्रतिशत गिरकर 75,320 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया, जिसमें 25,948 लॉट का कारोबार हुआ।