Gold Price Today: टैक्स घटते ही 4 हजार रुपये सस्ता हो गया सोना, बजट के बाद चांदी का भी घटा दाम
देश में सोने और कीमती धातुओं के आभूषणों में घरेलू मूल्य संवर्धन को बढ़ावा देते हुए सोना-चांदी पर सीमा शुल्क घटाने का एलान हुआ। सोने और चांदी पर सीमा शुल्क को घटाकर 6 प्रतिशत करने की घोषणा हो चुकी है। बता दें सोना-चांदी पहले बजट से पहले 15 प्रतिशत की कस्टम ड्यूटी लग रही थी। इसी के साथ देश में एकाएक सोना 4 हजार रुपये सस्ता हो गया है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। बीते दिन देश में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश हुआ। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देशवासियों को एक बड़ी सौगात दी है। देश में सोने और कीमती धातुओं के आभूषणों में घरेलू मूल्य संवर्धन को बढ़ावा देते हुए सोना-चांदी पर सीमा शुल्क (Import Tax) घटाने का एलान हुआ। सोने और चांदी पर सीमा शुल्क को घटाकर 6 प्रतिशत करने की घोषणा हो चुकी है। बता दें, सोना-चांदी पहले बजट से पहले 15 प्रतिशत की कस्टम ड्यूटी लग रही थी। इसी के साथ देश में एकाएक सोना 4 हजार रुपये सस्ता हो गया है। वहीं, चांदी की कीमत में भी 4000 रुपये की कमी आई है। India Bullion and Jewellers Association Ltd की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, 1 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 24 जुलाई को 6919 रुपये पर आ गई है।
इस आर्टिकल में सोना और चांदी की कीमत को लेकर ही जानकारी दे रहे हैं, यहां हम बजट से पहले यानी 22 जुलाई, बजट पेश होने वाले दिन 23 जुलाई और बजट के बाद 24 जुलाई को सोना-चांदी की कीमत बता रहे हैं-
24 जुलाई को गोल्ड ज्वेलरी रेट
- 24 KT: 69190 रुपये
- 22 KT: 61580 रुपये
- 18 KT: 56050 रुपये
- 14 KT: 44630 रुपये
ये भी पढ़ेंः Union Budget 2024: वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman का महिलाओं के तोहफा! सोने-चांदी के दाम में होगी भारी कटौती
23 जुलाई को गोल्ड ज्वेलरी रेट
- 24 KT: 73218 रुपये
- 22 KT: 67068 रुपये
- 18 KT: 54914 रुपये
- 14 KT: 42833 रुपये
22 जुलाई को गोल्ड ज्वेलरी रेट
- 24 KT: 73240 रुपये
- 22 KT: 67088 रुपये
- 18 KT: 54930 रुपये
- 14 KT: 42845 रुपये
बजट से पहले और बाद के बाद इतना घटा सोने का दाम
- 24 KT: 4050 रुपये