Gold Coin Offers: त्योहारी सीजन में ग्राहकों की 'चांदी', धनतेरस पर सोना खरीदने से पहले चेक कर लें ये ऑफर्स
Gold Coin दिवाली और धनतेरस पर लोग बड़ी संख्या में सोने के सिक्के खरीदते हैं। इस कारण देश के कई बडे़ सोने विक्रेताओं को ओर से इस पर ऑफर्स निकाले गए हैं जिनकी जानकारी हम आपको इस लेख में दे रहे हैं।
By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Thu, 20 Oct 2022 06:32 PM (IST)
नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क। दिवाली सीजन चल रहा है, इस मौके पर लोग बड़ी में संख्या में सोना खरीदना पसंद करते हैं। माना जाता है कि धनतेरस और दिवाली पर सोना खरीदने से घर में समृद्धि बढ़ती है, जिसके कारण पिछले कुछ समय में दिवाली पर सोने के सिक्के खरीदने का चलन काफी बढ़ा है।
इसी को देखते हुए देश के बड़े ज्वेलरी ब्रांड के साथ- साथ छोटे दुकानदार भी अपने ग्राहकों के सोने से बने सिक्के लेकर आते हैं और दिवाली सीजन में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई प्रकार के ऑफर भी दिए जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको इन सिक्कों पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
तनिष्क पर सोने के सिक्के
तनिष्क ने दिवाली को देखते हुए बाजार में कई सिक्कों को उतारा है, जिसकी शुरुआत एक ग्राम से हो रही है। लक्ष्मी जी की तस्वीर वाले 24 कैरेट शुद्ध एक ग्राम सोने के सिक्के की कीमत 5,947 रुपये है और गणेश जी एवं लक्ष्मी जी की तस्वीर वाले 22 कैरेट के एक ग्राम सोने के सिक्के की कीमत 5,452 रुपये है। लक्ष्मी जी की तस्वीर वाले 22 कैरेट के दो ग्राम सोने की कीमत 10,904 रुपये है, जबकि 24 कैरेट के सिक्के की कीमत 11,895 रुपये है। इसके साथ गणेश जी और लक्ष्मी जी की तस्वीर वाला 10 ग्राम का 24 कैरेट का सिक्का भी मौजूद है, जिसकी कीमत 59,199 रुपये है।ऑफर- तनिष्क की वेबसाइट के अनुसार, अगर आप 50,000 रुपये से अधिक की खरीदारी आइसीआइसीआइ बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से करते हैं, तो आपको 1,500 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा।
मालाबार पर सोने के सिक्के
मालाबार भी अपने ग्राहकों के लिए दिवाली को देखते हुए सिक्कों की एक बड़ी रेंज लेकर आया है। कंपनी की वेबसाइट अनुसार, लक्ष्मी जी की तस्वीर वाले 24 कैरेट शुद्ध एक ग्राम के सोने के सिक्के की कीमत 5,643 रुपये है। 22 कैरेट सोने के एक ग्राम के सिक्के की कीमत 5,246 रुपये है। लक्ष्मी जी की तस्वीर वाले 24 कैरेट शुद्ध सोने के दो ग्राम के सिक्के की कीमत 11,105 रुपये है, जबकि 22 कैरेट के सिक्के की कीमत 10,277 रुपये है। 22 कैरेट के 10 ग्राम के सिक्के की कीमत 49,970 रुपये है।
ऑफर- अगर आप मालाबार में 30,000 से अधिक की सोने की या फिर 20,000 की डायमंड की ज्वेलरी खरीदते हैं, तो फिर एक सोने का सिक्का दिया जाएगा। इसके साथ ही आइसीआइसीआइ बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत की छूट भी दी जा रही है, हालांकि इसके साथ कुछ शर्तें हैं।