Move to Jagran APP

फेवरेट बना निवेशकों के लिए Gold ETF, 2022 के मुकाबले के छह गुना बढ़ा ईटीएफ का इनफ्लो

Gold ETF Inflow फिजिकल गोल्ड के साथ अब डिजिटल गोल्ड भी खरीदा जा सकता है। यह फिजिकल गोल्ड से कई गुना सिक्योर होता है। देश में गोल्ड ईटीएफ में तेजी देखने को मिली है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2023 में गोल्ड ईटीएफ में 2920 करोड़ रुपये का इनफ्लो देखा गया। पढ़िए पूरी खबर...

By Agency Edited By: Priyanka KumariUpdated: Thu, 11 Jan 2024 03:44 PM (IST)
Hero Image
फेवरेट बना निवेशकों के लिए Gold ETF
 पीटीआई, नई दिल्ली। गोल्ड ईटीएफ में इनफ्लों में तेजी देखने को मिली। पिछले वर्ष 2023 में इसमें 2,920 करोड़ रुपये का इनफ्लो देखने को मिला था। यह वर्ष 2022 की तुलना में छह गुना तक बढ़ गया। महंगाई दरों में आई तेजी के बाद ब्याज दरों में भी तेजी देखने को मिली थी। ऐसे में एक सिक्योर निवेश के लिए निवेशकों ने ईटीएफ को ऑप्शन सेलेक्ट किया।

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के नवीनतम आंकड़ों से पता चलता है कि गोल्ड ईटीएफ और निवेशकों के अकाउंट के एसेट में वृद्धि देखी गई।

एम्फी के आंकड़ों के अनुसार, पूरे 2023 में गोल्ड ईटीएफ में 2,920 करोड़ रुपये का इनफ्लो देखा गया। यह वर्ष 2022 में देखे गए 459 करोड़ रुपये के प्रवाह से कहीं ज्यादा था।

सबसे ज्यादा इनफ्लो अगस्त 2023 में देखने को मिला था। अगस्त में 16 महीनों में सबसे अधिक इनफ्लो था। आपको बता दें कि अगस्त में गोल्ड ईटीएफ में 1,028 करोड़ रुपये का इनफ्लो दर्ज हुआ है।

मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट रिसर्च इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर - मैनेजर रिसर्च, हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा

महंगाई दर में तेजी और उसके बाद ब्याज दरों में बढ़ोतरी सोने के लिए अच्छा संकेत है। इसके अलावा, इज़राइल और हमास के बीच युद्ध के कारण की वजह से भी निवेशकों ने इसमें निवेश किया। इस निवेश के बाद ईटीएफ को एक सिक्योर निवेश का स्थान बना दिया गया।

ज़ेरोधा फंड हाउस के सीईओ विशाल जैन ने कहा

भारतीयों का फिजिकल सोने के साथ सदियों पुराना जुड़ाव रहा है जबकि गोल्ड ईटीएफ जैसे निवेश उत्पादों को अपनाने के मामले में यह धीमा रहा है। डिजिटलीकरण के पहुंच जाने से लोग अब इसमें भी निवेश करना शुरू कर रहे हैं।

इस प्रवाह ने गोल्ड फंडों की प्रबंधन के तहत संपत्ति (एयूएम) को 27 प्रतिशत से अधिक बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जो दिसंबर 2023 के अंत तक 27,336 करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जबकि एक साल पहले यह 21,455 करोड़ रुपये थी।

पिछले कुछ वर्षों में अपने शानदार प्रदर्शन से सोने ने निवेशकों की काफी दिलचस्पी जगाई है। इसका सबसे बड़ा प्रूफ फोलियो संख्या में लगातार बढ़ोतरी है।

दिसंबर 2022 में 46.38 लाख से 2.73 लाख बढ़कर दिसंबर 2023 में 49.11 लाख तक पहुंच गई। यह निवेशकों के बीच सोने से संबंधित फंडों के प्रति बढ़ते रुझान की तरफ इशारा कर रहा है।

क्या है गोल्ड ईटीएफ

गोल्ड ईटीएफ एक डिजिटल गोल्ड है। इसे कागज या डीमैटरियलाइज्ड रूप जारी किया जाता है। इसमें एक गोल्ड ईटीएफ की कीमत 1 ग्राम सोने के बराबर होती है। यह प्योर गोल्ड द्वारा समर्थित होती है। गोल्ड ईटीएफ निवेश के लचीलेपन और सोने के निवेश की सादगी को आपस में कनेक्ट करता है।

गोल्ड ईटीएफ में निवेश कैसे करें

गोल्ड ईटीएफ को आप शेयर बाजार से खरीद सकते हैं। यह दोनों स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध है। इसकी कीमतों में भी उतार-चढ़ाव जारी रहता है। आपको बता दें कि जब आप गोल्ड ईटीएफ बेचते हैं तो आपको उसकी जगह फिजिकल गोल्ड नहीं मिलता है। गोल्ड ईटीएफ बेचने के बाद उसकी राशि आपके अकाउंट में जमा हो जाती है।