Gold Jewellery खरीदने से पहले जानें कैसे तय होती है कीमत, ज्वैलर्स कौन-से कैलकुलेशन का करते हैं इस्तेमाल
Gold Jewellery Price Calculator सोना खरीदना शुभ माना जाता है। अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन गोल्ड खरीदने का सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। जब भी हम कोई गोल्ड ज्वैलरी खरीदते हैं तो हमार मन में सवाल आता है कि आखिर इसकी कीमत कैसे तय होती है। हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि ज्वैलरी की कीमत तय करने के लिए कौन-सा फॉर्मूला इस्तेमाल होता है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। अगले हफ्ते दिवाली का त्योहार है। ऐसे में सभी बाजार में रौनक छाई हुई है। दिवाली से पहले धनतेरस के दिन सोना खरीदना काफा शुभ माना जाता है। धनतेरस और दिवाली के मौके पर लोग गोल्ड ज्वैलरी खरीदते हैं। ऐसे में सोने की डिमांड बढ़ जाने से इनकी कीमतों में भी इजाफा होता है। अगर आप भी इस साल गोल्ड खरीदने जा रहे हैं तो आपको सोने की कीमतों का ध्यान रखना चाहिए। बता दें कि सोने की कीमत रोज अपडेट होती है।
इसके अलावा जो भी आप ज्वैलरी खरदीते हैं उसकी कीमत सुनार तय करता है। अब सवाल आता है कि सुनार किसी भी ज्वैलरी की कीमत कैसे तय करता है? क्या ज्वैलरी की कीमत तय करने के लिए कोई फॉर्मूला है? हम आपको इन सभी सवालों का जवाब देंगे।
इन चीजों पर निर्भर करती है सोने की कीमत
सुनार अपनी खरीद के बाद ही आभूषण की कीमत तय करता है। इसके अलावा आप कौन-से कैरेट का गोल्ड खरीद रहे हैं यह भी निर्भर करता है। बता दें कि 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड के रेट अलग हैं। वैसे तो ज्वैलरी के लिए 18 कैरेट और 22 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल होता है। अब गोल्ड ज्वैलरी (Gold Jewellery) बनाने में इन कैरेट के गोल्ड का कितना इस्तेमाल हुआ है इसको नापने के बाद ही कीमत तय होती है।कैसे तय होती है गोल्ड ज्वैलरी की कीमत
गोल्ड ज्वैलरी की कीमत तय करने के लिए सुनार एक फॉर्मूले का इस्तेमाल करते हैं। इसमें ज्वैलरी के वजन को गोल्ड की कीमत से गुणा किया जाता है। इसके बाद जो रिजल्ट आता है उसमें मेकिंग चार्ज और हॉलमार्क चार्ज को जोड़ा जाता है और अंत में 3 फीसदी जीएसटी (GST) को एड किया जाता है।इसे ऐसे समझिए कि 20 कैरेट गोल्ड की कीमत 68,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है और किसी ज्वैलरी का वजन 35 ग्राम है। अब इन दोनों को गुणा किया जाएगा फिर इसमें मार्किंग चार्ज 1500 रुपये को जोड़ा जाएगा और अंत में गोल्ड ज्वैलरी की कीमत तय हो जाएगी जो 2,46,640 रुपये है। इस कीमत में हॉलमार्क चार्ज और जीएसटी को शामिल नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के रेट्स हो गए जारी, नोएडा से सस्ता मिल रहा राजधानी में फ्यूल