Gold Loan: आसमान छू रही सोने की कीमत के बीच गोल्ड लोन लेना कितना सही? किस बैंक में कितनी है ब्याज दर
Gold Loan सोने के दाम में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। कई एक्सपर्ट के अनुसार इस साल के अंत में सोना के दाम 1 लाख रुपये तक पहुंच जाएंगे। वर्तमान में कई शहरों में 10 ग्राम सोने की कीमत 74000 रुपये हो गई है। सोने की कीमतों में आई तेजी के बाद यह सवाल आता है कि क्या इस समय गोल्ड लोन लेना सही है या नहीं।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। वैश्विक बाजार में सोने के दाम में तेजी देखने को मिली है। देश के कई शहरों में 10 ग्राम सोने के कीमत 74,000 रुपये हो गई है। ऐसे में सोने की बढ़ती कीमतों की वजह से गोल्ड लोन (Gold Loan) लेने वालों पर क्या असर पड़ेगा।
बता दें कि अगर आप ज्वेलरी गिरवी रखकर गोल्ड लोन लेते हैं तो आपको अच्छा अमाउंट मिल सकता है।हालांकि, सोने की कीमतों में आई तेजी की वजह से सोना खरीदने वालों को परेशानी हो रही है।
अगर आप भी गोल्ड लोन लेने का सोच रहे हैं तो आपको जान लेना चाहिए कि देश के किस बैंक में गोल्ड लोन पर कितना इंटरेस्ट लिया जा रहा है।
एचडीएफसी बैंक
देश के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में 5 लाख के गोल्ड लोन जिसका टेन्योर 2 साल है उसमें 8.5 फीसदी की दर से ब्याज लिया जाता है। इसका मतलब है कि मंथली ईएमआई (EMI) 22,568 रुपये होगी।इंडियन बैंक
इंडियन बैंक (Indian Bank) में 2 साल के लिए 5 लाख रुपये तक के गोल्ड लोन पर 8.65 फीसदी का ब्याज ऑफर किया जा रहा है। ब्याज दर के आधार पर लोन की मासिक ईएमआई 22,610 रुपये होगी।