Move to Jagran APP

Gold Price: सोना खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर, कीमत में आई बड़ी गिरावट

gold price 15 march राष्ट्रीय राजधानी में सोना 668 रुपये गिर गया। चांदी 1390 रुपये की गिरावट के साथ 67997 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले कारोबार में सोना 52395 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

By NiteshEdited By: Updated: Tue, 15 Mar 2022 08:56 PM (IST)
Hero Image
Gold Price 15 March सोना खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर, कीमत में आई बड़ी गिरावट
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातु की कीमतों में गिरावट के बाद मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोना 668 रुपये गिरकर 51,727 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। चांदी भी 1,390 रुपये की गिरावट के साथ 67,997 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई, जो पिछले कारोबार में 69,387 रुपये प्रति किलोग्राम थी। पिछले कारोबार में सोना 52,395 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1 फीसदी की गिरावट के साथ 1,930 डॉलर प्रति औंस और चांदी प्लैट 25.58 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक कमोडिटीज तपन पटेल ने कहा, "मंगलवार को COMEX पर सोने की कीमत 1 फीसदी की गिरावट के साथ 1,930 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।" यूएस एफओएमसी (फेडरल ओपन मार्केट कमेटी) की बैठक से पहले अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में उछाल के साथ सोने की कीमतों को बिकवाली का सामना करना पड़ा है। 

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में कमोडिटी रिसर्च विभाग के सीनियर वीपी नवनीत दमानी ने एक दिन पहले आई सोने की गिरावट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि 'यह गिरावट मजबूत यूएस ट्रेजरी यील्ड के कारण देखने को मिल रही है।' इसके अगले दिन यानी 15 मार्च को भी सोने की कीमत में गिरावट देखी गई।

वहीं, ibja.co के अनुसार, फाइन गोल्ड (999)- 5152 रुपये प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोना- 5028 रुपये प्रति ग्राम, 20 कैरेट सोना- 4585 रुपये प्रति ग्राम, 18 कैरेट सोना- 4173 रुपये प्रति ग्राम और 14 कैरेट सोना- 3323 रुपये प्रति ग्राम है। यह रिटेल सेलिंग रेट हैं और इनमें 3 फीसदी जीएसटी तथा मेकिंग चार्ज नहीं जोड़ा गया है। इसके अनुसार देखा जाए तो फाइन गोल्ड (999)- 51520 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट सोना- 50280 रुपये प्रति 10 ग्राम, 20 कैरेट सोना- 45850 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट सोना- 41730 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट सोना- 33230 रुपये प्रति 10 ग्राम है।