Move to Jagran APP

Gold Price Today: अमेरिका में ब्याज दर बढ़ने के बाद गिरी कीमतें, अब इस भाव पर मिल रहा सोना

Gold Price Today अमेरिका में ब्याज दर (Fed Interest Rate Hike) बढ़ने के बाद आज सोने की कीमत में गिरावट देखी जा रही है। एमसीएक्स के दिसंबर फ्यूचर में 24 कैरेट सोने का भाव 50222 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Thu, 03 Nov 2022 01:31 PM (IST)
Hero Image
Sona Chandi Bhav Today Gold and silver price fall marginal
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। घरेलू सराफा बाजार में गुरुवार को अमेरिका में ब्याज दर बढ़ने के बाद सोने की कीमत में हल्की गिरावट देखने को मिली। एमसीएक्स पर 3 नवंबर को दिसंबर फ्यूचर में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 50,222 रुपये है। इसके साथ किलो चांदी की कीमत 57,798 रुपये प्रतिकिलो है।

अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेड रिजर्व की ओर से कल ब्याज दरों में 75 आधार अंक या 0.75 प्रतिशत का इजाफा करने का फैसला किया गया था। इसके बाद अमेरिका में ब्याज दर बढ़कर 3.75 प्रतिशत से 4 प्रतिशत तक हो गई है। फेड के इस फैसले के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों पर दबाव देखा गया और दिसंबर फ्यूचर में सोना गिरकर 1,639 डॉलर प्रति औंस पर गया। बीते बुधवार को फेड के एलान के बाद सोना 0.8 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ था।

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में सोने के दाम

गुडरिटर्न्स के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 51,100 रुपये है। मुंबई में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव 50,950 रुपये है। कोलकाता में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 50,950 रुपये है। चेन्नई में 24 कैरेट के सोने की कीमत 51,440 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

आगे कैसी रहेगी सोने की कीमत

अमेरिका में ब्याज दर बढ़ने के बाद माना जा रहा है कि आगे कुछ हफ्तों तक डॉलर मजबूत रहने के कारण सोने की कीमतों पर दबाव देखने को मिलेगा। ऐसा इसलिए, क्योंकि ब्याज दर बढ़ने का असर अर्थव्यवस्था में कुछ महीनों के बाद देखने को मिलता है।

ये भी पढ़ें-

Bikaji Food IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला, निवेशकों के लिए कमाई का बेहतरीन मौका

SBI Annuity Plan: एसबीआई की इस योजना में एक बार निवेश कर पा सकते हैं हर महीने इनकम, एफडी जितना ही सुरक्षित