Gold Price: त्योहारी सीजन में जारी रह सकती है सोने की ऊंची कीमतें, पिछली दिवाली से अब तक गोल्ड ने दिया 20% का रिटर्न
देश में सोने की मांग त्योहारी सीजन के दौरान सबसे ज्यादा होती है। सोने में निवेश करना बेहद सुरक्षित निवेश माना जाता है। पिछली दिवाली के बाद से अब तक सोने की कीमतों में 20% से अधिक की वृद्धि हुई है। घरेलू बाजार में सोने की कीमतें करीब 10000 रुपये बढ़कर 60700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गईं। पढ़िए क्या है पूरी खबर।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Tue, 24 Oct 2023 01:58 PM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। वैसे तो लोग सामान्य तौर पर शादी के समय सोना के गहने और अन्य सामान खरीदते हैं लेकिन भारत में त्योहारी सीजन में सोना खरीदना शुभ माना जाता है या यूं कहें की निवेश कों सोने में निवेश करना का यह अच्छा मौका होता है।
देश में त्योहारी सीजन खासकर दिवाली से पहले धनतेरस में गोल्ड की डिमांड सबसे ज्यादा होती है। गोल्ड में निवेश एक ऐसा सुरक्षित निवेश है जिससे नुकसान होना ना के बराबर है।
अब तक सोने ने दिया 20 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न
पिछली दिवाली यानी साल 2022 की दिवाली के बाद से अब तक गोल्ड ने 20 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। घरेलू बाजार में सोने की कीमतें लगभग 10,000 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 60,700 रुपये हो गई हैं।ये भी पढ़ें: त्योहारी सीजन में इस तरह पाएं मैक्सिमम Credit Card Reward, शॉपिंग के साथ-साथ होगी मोटी बचत
गुड रिटर्न वेबसाइट के मुताबिक वर्तमान में 24 अक्टूबर को 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत राजधानी दिल्ली में 61,840 रुपये है।