Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Gold Price Today: गिरावट के बाद फिर सोने में आई तेजी, जानिए दिल्ली से मुंबई तक के लेटेस्ट रेट्स

Gold Price Today सोने की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है। 24 कैरेट के 10 ग्राम की कीमत 150 रुपये बढ़कर 60050 रुपये हो गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के दाम में तेजी देखने को मिल रही है। सोना की कीमत 0.18 प्रतिशत बढ़कर 1949.70 डॉलर प्रति औंस और चांदी की कीमत 0.15 प्रतिशत चढ़कर 23.42 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है।

By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Mon, 18 Sep 2023 03:41 PM (IST)
Hero Image
सोने की कीमत में आज 150 रुपये की तेजी आई है।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सोने और चांदी की कीमत में सोमवार को उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। 24 कैरेट के 10 ग्राम की कीमत 150 रुपये बढ़कर 60,050 रुपये हो गई है। 22 कैरेट के सोने की कीमत 55,050 रुपये प्रति 10 ग्राम है। चांदी की कीमत में 200 रुपये की कमी आई है और इसका भाव 74,500 रुपये प्रति किलो हो गया है।

दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में सोने के दाम

  • दिल्ली: 24 कैरेट 60,210 रुपये; 22 कैरेट 55,200 रुपये
  • मुंबई: 24 कैरेट 60,050 रुपये; 22 कैरेट 55,050 रुपये
  • कोलकाता: 24 कैरेट 60,080 रुपये; 22 कैरेट 55,050 रुपये
  • चेन्नई: 24 कैरेट 60,440 रुपये; 22 कैरेट 55,400 रुपये

ये भी पढ़ें-  JSW Group 13 साल बाद ला रहा नया आईपीओ, प्राइस बैंड 113 रुपये से 119 रुपये तय

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के दाम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के दाम में तेजी देखने को मिल रही है। सोना की कीमत 0.18 प्रतिशत बढ़कर 1,949.70 डॉलर प्रति औंस और चांदी की कीमत 0.15 प्रतिशत चढ़कर 23.42 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है। बुधवार को अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेड की बैठक होनी है। इसमें ब्याज दरों को लेकर निर्णय लिया जा सकता है, जिसका सोने-चांदी की कीमतों पर असर देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें-  PM Vishwakarma Yojana के तहत मजह 5 % की ब्याज पर मिलेगा लोन, सरकार देगी इतने प्रतिशत की सब्सिडी

वायादा में सोने-चांदी का रेट

वायदा बाजार में सोने की कीमत में 182 रुपये की तेजी आई है। इस कारण सोने के वायदा का अक्टूबर का कॉन्ट्रैक्ट 59,175 रुपये प्रति 10 ग्राम पर एमसीएक्स पर ट्रेड कर रहा है। सोने में आज 9,593 लॉट्स का कारोबार हुआ है। एनालिस्ट ने बताया कि सोने में तेजी की वजह बाजार भागीदारों की ओर से नई पॉजीशन बनाना है।

वहीं, एमसीएक्स पर चांदी की कीमत में 317 रुपये बढ़कर 72,471 रुपये प्रति किलो हो गई है। चांदी में 16,746 लॉट्स में कारोबार हुआ है। एनलिस्ट का कहना है कि सकारात्मक माहौल के चलते चांदी में तेजी आई है।