Gold Price Today: बजट के बाद फिर धड़ाम हुआ सोने का रेट, यहां मिल रहा सबसे सस्ता गोल्ड
Gold Silver Price Today अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। सोना अब लगातार सस्ता हो रहा है। आपको बता दें कि सोने-चांदी के दाम हाल के दिनों में लगातार बढे हैं। (जागरण फाइल फोटो)
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Mon, 06 Feb 2023 01:35 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Gold Price Today: बजट के बाद सोने की कीमत लगातार गिर रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़त के बावजूद आज भारत में सोने और चांदी के दाम बाजार खुलते ही तेजी से गिरे। हालांकि बाद में इनमें मजबूती दर्ज की गई।
शुरुआती कारोबार के बाद भारत में सोने की कीमतों ने 6 फरवरी को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सकारात्मक रुख अपनाया। खबर लिखे जाने तक सोना वायदा 0.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 56,900 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
आज क्या है सोने का रेट
Sona Chandi Bhav सकारात्मक अमेरिकी रोजगार रिपोर्ट के परिणामस्वरूप शुक्रवार को सोने की कीमतों में तेजी से गिरावट आई। मजबूत नौकरियों के आंकड़ों के बाद अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से दरों में आगे बढ़ोतरी की आशंका जताई है। हालांकि, वैश्विक गिरावट के बावजूद एमसीएक्स पर अप्रैल का सोना वायदा सुबह के कारोबार में 400 रुपये या 0.7% की बढ़त के साथ 56,980 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
चांदी वायदा भी तेजी का रुख दिखाते हुए 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 67,662 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रही थी।
सोने के रेट में कितना बदलाव
Gold Rate Today: पिछले सत्र में 1% से अधिक की छलांग लगाने के बाद सोमवार सुबह डॉलर इंडेक्स 103 के आसपास चढ़ा। वैश्विक बाजार में हाजिर सोने की कीमतों में 00:45 जीएमटी के रूप में 1,865.88 डॉलर प्रति औंस पर न्यूनतम परिवर्तन देखा गया, जो चार सप्ताह के निचले स्तर से अधिक था। अमेरिकी सोने का वायदा 0.2% बढ़कर 1,879.40 डॉलर हो गया।
हालांकि खुदरा बाजार में सोने की कीमत में कोई तेज बदलाव नहीं देखा गया। 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 57,160 रुपये में बिक रहा था। एक किलोग्राम चांदी की कीमत अपरिवर्तित रही और 71,200 रुपये पर बिकी।