Move to Jagran APP

Gold Price Today: ताबड़तोड़ बढ़ने के बाद आज धड़ाम हुआ सोने का रेट, यहां मिल रहा सबसे सस्ता गोल्ड

Gold Silver Price Today लगातार कई दिन महंगा होने के बाद सोने और चांदी का दाम मंगलवार को तेजी से नीचे आ गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर मंगलवार को सोना और चांदी दोनों निचले स्तर पर कारोबार कर रहे थे। (फोटो- जागरण फाइल फोटो)

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Tue, 17 Jan 2023 02:20 PM (IST)
Hero Image
Gold Silver Price Today: Check New Rates Here
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Gold Silver Price Today: सोना खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है। शादियों का सीजन शुरू होते ही लगातार ऊंचे रेट पर बिकने वाले सोने का रेट आज धड़ाम हो गया है। मंगलवार, 17 जनवरी को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने और चांदी दोनों की कीमतें गिरावट के साथ खुलीं। खबर लिखे जाने तक 3 फरवरी, 2023 को परिपक्व होने वाला सोना एमसीएक्स पर 56,345 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था।

इसी तरह, तीन मार्च 2023 को परिपक्व होने वाली चांदी की वायदा कीमत एमसीएक्स पर 335 रुपये गिरावट के साथ 69,686 रुपये प्रति किलोग्राम थी। 16 जनवरी को बाजार बंद होने पर सोने और चांदी की कीमतें क्रमशः 56,482 रुपये प्रति 10 ग्राम और 69,786 रुपये प्रति किलोग्राम थीं।

कैसे तय होती है सोने और चांदी की कीमत

भारत में सोने और चांदी की कीमतें डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य सहित कई कारकों पर निर्भर करती हैं।कीमती धातुओं की दर तय करने में वैश्विक मांग भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। आपको बता दें कि नवंबर के बाद से सोने की कीमतों में तेजी का रुख बना हुआ है, क्योंकि डॉलर में नरमी और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की धीमी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की उम्मीद ने बुलियन की चमक बढ़ा दी है।

कल नई ऊंचाई पर था सोना

Gold Price: भारतीय बाजारों में सोना मंगलवार को नई ऊंचाई पर पहुंच गया। सोमवार को एमसीएक्स पर, वायदा सोना 0.35% बढ़कर 56517 प्रति 10 ग्राम हो गया। इस तरह यह शुक्रवार को 56,370 के पिछले उच्च स्तर को पार कर गया। चांदी भी वायदा भाव में 0.75% की तेजी के साथ 70,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई। वैश्विक बाजारों में, हाजिर सोना 0.3% बढ़कर नौ महीने के उच्च स्तर 1,926.07 डॉलर प्रति औंस था। डॉलर इंडेक्स के लगातार फिसलने से सोने का दाम बढ़ता जा रहा है।

लगातार बढ़ी है सोने की कीमत

घरेलू बाजार में सोने की कीमतें अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं और 56,300 के स्तर से ऊपर बंद हुईं। अमेरिका में मुद्रास्फीति में कमी और डॉलर इंडेक्स में कमजोरी के कारण पिछले सप्ताह सोने और चांदी में तेजी आई। डॉलर इंडेक्स सात महीने के निचले स्तर पर आ गया है। यूएस फेड रेट हाइक की धीमी गति की उम्मीद के बीच यूएस के 10 साल की बॉन्ड यील्ड भी 3.50% से नीचे फिसल गई।

कहां कितना है सोने का रेट

Today Gold Silver Rates: गुड रिटर्न के मुताबिक, समाचार लिखे जाने तक सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें इस तरह हैं-

  • दिल्ली में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 57,100 रुपये है।
  • जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 57,100 रुपये में बिक रहा है।
  • पटना में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 57,000 रुपये है।
  • कोलकाता में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 56,950 रुपये है।
  • मुंबई में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 56,950 पर बिक रहा है।
  • बेंगलुरु में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 57,000 रुपये का है।
  • हैदराबाद में 24 कैरेट 10 ग्राम सोना 56,950 रुपये का है।
  • चंडीगढ़ में सोने की कीमत 57,100 रुपये है।
  • लखनऊ में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 57,100 रुपये है।
ये भी पढ़ें-

Income Tax: नया टैक्स स्लैब या पुराना, कौन-सा है आपके लिए बेहतर; जानें कैसे होगी अधिक बचत

खुलवाने जा रहे हैं बच्चों का Bank Account तो ध्यान रखें ये बातें, सावधानी हटी तो हो सकता है बड़ा नुकसान