Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Gold Price on 14 March: सोने की कीमत पर 'खुशखबरी', घट गए दाम; चांदी भी हुई सस्ती

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को सोने की कीमत 362 रुपये गिरकर 52443 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। वहीं चांदी की कीमत में 612 रुपये की गिरावट देखी गई जिसके साथ ही यह 69665 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले कारोबार में यह 70277 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

By Lakshya KumarEdited By: Updated: Mon, 14 Mar 2022 07:59 PM (IST)
Hero Image
Gold Price: सोने की कीमत पर 'खुशखबरी', घट गए दाम; चांदी भी हुई सस्ती

नई दिल्ली, पीटीआइ/बिजनेस डेस्क। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, कमजोर अंतरराष्ट्रीय कीमतों के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को सोना 362 रुपये की गिरावट (Gold Price Declines) के साथ 52,443 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। पिछले कारोबार में सोना 52,805 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर बंद हुआ था। चांदी भी 612 रुपये की गिरावट के साथ 69,665 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 70,277 रुपये प्रति किलोग्राम थी। 

वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,970 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट 25.58 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, "सोमवार को COMEX में सोने की हाजिर कीमत 0.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,970 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में वृद्धि के साथ सोने की कीमतों में गिरावट आई।"

नवनीत दमानी, सीनियर वीपी - कमोडिटी रिसर्च, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने कहा, "सोने की कीमतों में गिरावट आई, मजबूत यूएस ट्रेजरी यील्ड से कीमतों में गिरावट आई। एफओएमसी (संघीय मुक्त बाजार समिति) की नीति बैठक के संबंध में प्रत्याशा और रूस और यूक्रेन के बीच शांति की उम्मीद पर जोखिम उठाने की क्षमता में सुधार हुआ।"

ibja.co के अनुसार, फाइन गोल्ड (999)- 5196 रुपये प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोना- 5071 रुपये प्रति ग्राम, 20 कैरेट सोना- 4625 रुपये प्रति ग्राम, 18 कैरेट सोना- 4209 रुपये प्रति ग्राम और 14 कैरेट सोना- 3352 रुपये प्रति ग्राम है। यह रिटेल सेलिंग रेट हैं। कीमत 3 फीसदी जीएसटी और मेकिंग चार्ज से अलग है।

इसके अनुसार देखा जाए तो फाइन गोल्ड (999)- 51960 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट सोना- 50710 रुपये प्रति 10 ग्राम, 20 कैरेट सोना- 46250 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट सोना- 42090 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट सोना- 33520 रुपये प्रति 10 ग्राम है।