Gold Price on 26 May: सोने की घरेलू और वैश्विक वायदा कीमतों में आई गिरावट, जानिए क्या चल रहा है भाव
Gold Price on 26 May कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.09 फीसद या 1.50 डॉलर की गिरावट के साथ 1752 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। (PC pixabay.com)
By Pawan JayaswalEdited By: Pawan JayaswalUpdated: Wed, 27 May 2020 07:10 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। वायदा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच जून 2020 के सोने की वायदा कीमत मंगलवार सुबह 10 बजकर 36 मिनट पर 61 रुपये की गिरावट के साथ 46,912 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इसके अलावा एमसीएक्स पर पांच अगस्त 2020 के सोने की वायदा कीमत मंगलवार सुबह 11 बजकर 36 मिनट पर 0.01 फीसद या 3 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 47,068 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। मंगलवार सुबह सोने की वैश्विक वायदा कीमत में भी गिरावट देखने को मिली है।
वायदा बाजार में चांदी की कीमत की बात करें, तो इसमें मंगलवार को बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। एमसीएक्स पर मंगलवार सुबह तीन जुलाई 2020 की चांदी की वायदा कीमत 1.25 फीसद या 604 रुपये की तेजी के साथ 48,861 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।यह भी पढ़ें: एयर एशिया ने सभी 21 जगहों की उड़ानों के लिए शुरू की बुकिंग, बोर्डिंग से पहले ये एहतियात हैं जरूरी
यह भी पढ़ें: डाक विभाग कर रहा Shahi Lichi And Zardalu Mango की होम डिलीवरी, ऐसे करें ऑर्डर
वैश्विक बाजार की बात करें, तो यहां मंगलवार सुबह सोने के वायदा भाव में गिरावट देखने को मिली है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, मंगलवार सुबह कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.09 फीसद या 1.50 डॉलर की गिरावट के साथ 1752 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, इस समय सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.11 फीसद या 1.83 डॉलर की बढ़त के साथ 1,733.78 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।
वैश्विक बाजार में मंगलवार सुबह चांदी की वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में बढ़त देखने को मिली है। मंगलवार सुबह चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.77 फीसद या 0.13 डॉलर की बढ़त के साथ 17.42 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, चांदी का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर मंगलवार सुबह 1.76 फीसद या 0.29 डॉलर की बढ़त के साथ 17.98 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अन्य कीमती धातुओं के भाव की बात करें, तो मंगलवार सुबह प्लेटीनम का हाजिर भाव 0.77 फीसद या 6.54 डॉलर की गिरावट के साथ 842.91 डॉलर प्रति औंस पर और पैलेडियम का हाजिर भाव 1.88 फीसद या 37.52 डॉलर की बढ़त के साथ 2,033.17 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।