Move to Jagran APP

Gold Price Today: सोने का दाम उछला, चांदी की चमक भी बढ़ी

Gold Price Today अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1827 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट होकर 23.15 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। पिछले कारोबार में सोना 46800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

By NiteshEdited By: Updated: Thu, 13 Jan 2022 05:20 PM (IST)
Hero Image
सोने का दाम उछला, चांदी की चमक भी बढ़ी
नई दिल्ली, पीटीआइ। राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोने का भाव 119 रुपये की तेजी के साथ 46,919 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबार में सोना 46,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 745 रुपये की तेजी के साथ 60,777 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 60,032 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,827 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट होकर 23.15 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (जिंस) तपन पटेल ने कहा, 'कॉमेक्स में गुरुवार को सोने की हाजिर कीमत में मजबूती के साथ 1,827 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार हुआ। 

सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 85.26 अंक यानी 0.14 प्रतिशत बढ़कर 61,235.30 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 45.45 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,257.80 अंक पर बंद हुआ। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.06 प्रतिशत बढ़कर 84.62 डॉलर पति बैरल पर पहुंच गया।

घरेलू शेयर बाजार में सुस्ती और व्यापक आर्थिक मोर्चे पर कमजोर आंकड़ों ने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया जिसके कारण बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय मुद्रा सीमित दायरे में कारोबार कर रही थी। विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार के कारोबारी सूत्रों ने कहा कि कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के कारण भी रुपया में बढ़त प्रभावित हुई।

विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया तीन पैसे की बढ़त के साथ 73.90 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजारों में हल्की तेजी और कमजोर वृहद आर्थिक आंकड़ों के कारण निवेशकों की धारणा प्रभावित होने से रुपये पर असर पड़ा। बाजार सूत्रों ने कहा कि कच्चे तेल की अधिक कीमतों के कारण रुपये की धारणा पर दबाव रहा।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 73.91 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान ऊंचे में यह 73.84 और नीचे में 73.97 के स्तर को छूने के बाद अंत में तीन पैसे की तेजी के साथ 73.90 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।