Gold Price On 21 Sep: सोने की वायदा कीमतों में गिरावट, चांदी भी टूटी, जानिए भाव
Gold Price On 21 Sep एमसीएक्स (MCX) एक्सचेंज पर सोमवार सुबह 10 बजकर 13 मिनट पर अक्टूबर वायदे की सोने की कीमत 0.23 फीसद या 118 रुपये की गिरावट के साथ 51597 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करता दिखाई दी। PC Pexels
By Pawan JayaswalEdited By: Updated: Tue, 22 Sep 2020 08:15 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शुरुआती कारोबार में सोने और चांदी दोनों ही धातुओं की वायदा कीमतों में गिरावट दिखी है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोमवार सुबह 10 बजकर 13 मिनट पर अक्टूबर वायदे की सोने की कीमत 0.23 फीसद या 118 रुपये की गिरावट के साथ 51,597 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करता दिखाई दी। इसके अलावा दिसंबर वायदे की सोने की कीमत इस समय एमसीएक्स पर 0.22 फीसद या 114 रुपये की गिरावट के साथ 51,746 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करती दिखाई दी। सोने की वैश्विक वायदा कीमत भी सोमवार सुबह गिरावट के साथ ट्रेंड करती दिखी।
सोने के साथ ही चांदी की वायदा कीमत में भी सोमवार सुबह गिरावट देखी गई। दिसंबर वायदा की चांदी की कीमत सोमवार सुबह 10 बजकर 23 मिनट पर एमसीएक्स पर 0.35 फीसद या 237 रुपये की गिरावट के साथ 67,640 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। चांदी की वैश्विक वायदा कीमत भी सोमवार सुबह गिरावट के साथ ट्रेंड करती दिखी।
यह भी पढ़ें(Share Market Investment Tips: इन शेयरों में निवेश कर पा सकते हैं 1,000 फीसद से अधिक का रिटर्न, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट)
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों की बात करें, तो ब्लूमबर्ग के अनुसार, सोमवार सुबह सोने की वैश्विक वायदा कीमत कॉमेक्स पर 0.08 फीसद या 1.50 डॉलर की गिरावट के साथ 1,960.60 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करती दिखाई दी। इसके अलावा सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.12 फीसद या 2.39 डॉलर की बढ़त के साथ 1,953.25 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखाई दिया।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी की कीमतों की बात करें, तो ब्लूमबर्ग के अनुसार, सोमवार सुबह कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक वायदा भाव 0.27 फीसद या 0.07 डॉलर की गिरावट के साथ 27.06 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। वहीं, इस समय चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.21 फीसद या 0.06 डॉलर की बढ़त के साथ 26.84 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखा।