Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Gold Price Today: आज सोना हुआ महंगा, चांदी के भाव में जबरदस्त उछाल, जानिए नया रेट

gold price today सोना आज बढ़ गया चांदी भी आज महंगी ओ गई। IBJA की वेबसाइट के अनुसार 25 मार्च को सुबह के कारोबार में सोना मामूली बढ़ा और चांदी में 1000 रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 68864 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई

By NiteshEdited By: Updated: Fri, 25 Mar 2022 01:28 PM (IST)
Hero Image
gold price today gold price surge on 25 march

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। शुक्रवार सुबह सोने की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई। IBJA की वेबसाइट के अनुसार, 25 मार्च को सुबह के कारोबार में सोना (Gold Price Today) 174 रुपये बढ़कर 51992 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, चांदी की कीमत में सुबह के कारोबार में (Silver Price Today) 1000 रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 68864 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। कल सोना 51818 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इससे पिछले कारोबारी सत्र में बुधवार को सोना 51,584 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 67864 रुपये प्रति किलोग्राम थी। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 68,058 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव तेजी के साथ 1,945 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। वहीं चांदी 25.12 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित थी।

आज हाजिर सोना 1,958.41 $ प्रति औंस पर था, जो पिछले सत्र में एक सप्ताह से अधिक के उच्च स्तर के करीब रहा, और इस सप्ताह 2% तक बढ़ गया। अमेरिकी सोना वायदा 0.2% की गिरावट के साथ 1,958.70 डॉलर पर बंद हुआ। हाजिर चांदी 0.4% बढ़कर 25.60 डॉलर प्रति औंस हो गई, जबकि प्लैटिनम 0.6% बढ़कर 1,026.67 डॉलर और पैलेडियम 2,525.01 डॉलर पर सपाट हो गया।

यह भी पढ़ें: आपके आधार पर कितने लोगों ने लिया है SIM, झटपट करें मालूम, जानिए सबसे आसान तरीका

रुपया छह पैसे की बढ़त के साथ 76.33 प्रति डॉलर पर

कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में गुरुवार को रुपया कारोबार के अंत में छह पैसे की बढ़त के साथ 76.33 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। निवेशक किसी निर्णायक दिशा में बढ़ने से पहले रूस-यूक्रेन युद्ध के वैश्विक अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव का आकलन कर रहे हैं। बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के रुख तथा विदेशी बाजारों में अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने से रुपये की तेजी पर अंकुश लग गया।