Move to Jagran APP

Gold Price on 30 Aug: सोने के दाम में गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती, जानिए क्या हो गए हैं रेट

Gold Price Today on 30 Aug 2021 एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में सोने के भाव में 199 रुपये प्रति 10 ग्राम की टूट देखने को मिली। इससे सोने का भाव 46389 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया।

By Ankit KumarEdited By: Updated: Tue, 31 Aug 2021 07:35 AM (IST)
Hero Image
सोने एवं चांदी की कीमत में सोमवार को गिरावट देखने को मिली।
नई दिल्ली, पीटीआइ। सोने एवं चांदी की कीमत में सोमवार को गिरावट देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में सोने के भाव में 199 रुपये प्रति 10 ग्राम की टूट देखने को मिली। इससे सोने का भाव 46,389 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया। इससे पिछले सत्र में दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का रेट 46,588 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक चांदी की कीमत में 250 रुपये प्रति किलोग्राम की टूट देखने को मिली। इससे शहर में चांदी की कीमत 62,063 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई। इससे पिछले सत्र में सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 62,313 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

विश्लेषकों के मुताबिक मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती से सोने के दाम में गिरावट दर्ज की गई। मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 40 पैसे मजबूत होकर 73.29 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

वैश्विक स्तर पर सोने-चांदी का भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का दाम गिरावट के साथ 1,814 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। इसी तरह चांदी की कीमत 23.99 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही।

सोने का वायदा भाव (Gold Price in Futures Market)

वायदा बाजार में शाम 04:46 बजे अक्टूबर, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का रेट 191 रुपये यानी 0.40 फीसद की गिरावट के साथ 47,347 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पिछले सत्र में अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 47,538 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। दिसंबर अनुबंध वाले सोने का भाव 185 रुपये यानी 0.39 फीसद की गिरावट के साथ 47,526 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पहले शुक्रवार को दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 47,711 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।

चांदी की वायदा कीमत

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दिसंबर में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 22 रुपये की तेजी के साथ 64,085 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इसी तरह सितंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 201 रुपये की तेजी के साथ 63,786 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी।