Gold Price Today: गोल्ड और सिल्वर हुआ सस्ता, जानिए आज आपके शहर में कितने का मिल रहा है सोना
Gold Price Today सोमवार 16 अक्टूबर 2023 को सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई। आज राजधानी दिल्ली में सोना प्रति 10 ग्राम गिरकर 60260 रुपये पर आ गया। सोने के साथ आज चांदी की कीमतों में भी गिरावट आई है। आइए जानते हैं कि आज आपके शहर में क्या है सोने की कीमत? (जागरण फाइल फोटो)
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Mon, 16 Oct 2023 03:10 PM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। सोमवार 16 अक्टूबर 2023 को सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। आज दिल्ली में गुरुवार को सोने की कीमत 150 रुपये घटकर 60,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। अगर आप भी गोल्ड या सिल्वर की ज्वेलरी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको चेक करना चाहिए कि आज आपके शहर में सोना और चांदी का भाव क्या है?
यह भी पढ़ें- Best Gold Investment Options: निवेश के इन तरीकों से समझें 'कितना खरा है सोना', हमेशा मिले जबरदस्त रिटर्न
वायदा कारोबार में सोना
आज वायदा कारोबार में सोने की कीमत 393 रुपये गिरकर 59,015 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 393 रुपये या 0.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,015 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 13,848 लॉट का कारोबार हुआ।विश्लेषकों ने सोने की कीमतों में गिरावट का श्रेय प्रतिभागियों द्वारा अपने पदों में कटौती को दिया। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना 0.83 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,925.40 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
वायदा कारोबार में चांदी
सोमवार को चांदी वायदा कीमत 367 रुपये गिरकर 70,920 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलीवरी के लिए चांदी अनुबंध 367 रुपये या 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70,920 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया, जिसमें 20,568 लॉट का कारोबार हुआ।
वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22.74 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।यह भी पढ़ें- Gold Investment: फिजिकल गोल्ड के अलावा इन तरीकों से भी कर सकते हैं सोने में निवेश, ठगे जाने की नहीं होगी चिंता
आपके शहर में क्या है सोने का भाव
गुड रिटर्न वेबसाइट के मुताबिक सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें कुछ इस प्रकार हैं:- दिल्ली में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 60,260 रुपये है।
- मुंबई में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 60,110 रुपये है।
- कोलकाता में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 60,110 रुपये है।
- चैन्नई में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 60,330 रुपये है।
- बेंगलुरु में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 60,110 रुपये है।
- हैदराबाद में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 60,110 रुपये है।
- चंडीगढ़ में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 60,260 रुपये है।
- जयपुर में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 60,260 रुपये है।
- पटना में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 60,160 रुपये है।
- लखनऊ में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 60,260 रुपये है।