Move to Jagran APP

Gold Price Today: सोने का भाव फिर उछला, चांदी में भी भारी बढ़ोतरी, जानिए नया रेट

सोना और चांदी लगातार महंगा हो रहा है। आज सुबह के कारोबार में सोना बढ़कर 54283 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी की कीमत में सुबह के कारोबार में 71878 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

By NiteshEdited By: Updated: Wed, 09 Mar 2022 01:40 PM (IST)
Hero Image
Gold Price Today सोने और चांदी के भाव में फिर उछाल
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सोना और चांदी की कीमतें बुधवार 9 मार्च की सुबह भी बढ़ गईं। IBJA की वेबसाइट के मुताबिक, 9 मार्च को सुबह के कारोबार में सोना (Gold Price Today) 735 रुपये बढ़कर 54283 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, चांदी की कीमत में सुबह के कारोबार में (Silver Price Today) 988 रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 71878 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। सोना मंगलवार को 406 रुपये की तेजी के साथ 53,812 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबार में 53,406 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी 985 रुपये की तेजी के साथ 71,297 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 70,312 रुपये प्रति किलोग्राम थी। अमेरिकी डॉलर में कमजोरी और घरेलू शेयर बाजारों में सुधार से बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 22 पैसे बढ़कर 76.78 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 76.90 पर खुला, फिर इसने गति पकड़ी और 76.78 के स्तर को छू गया।

रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले तीन पैसे की तेजी के साथ 76.90 (अनंतिम) पर बंद हुआ। रुपया अपने पिछले बंद की तुलना में 3 पैसे की वृद्धि दर्ज करते हुए 76.90 पर बंद हुआ। सोमवार को, रुपया लगातार चौथे सत्र के लिए गिर गया और 76 पैसे की गिरावट के साथ 76.93 पर बंद हुआ।