Move to Jagran APP

सोने के घटे भाव, चांदी की बढ़ी चमक; खरीदने से पहले जानिए लेटेस्ट रेट

वैश्विक बाजारों में गोल्ड की डिमांड सुस्त रही। इसका असर भारतीय बाजारों पर भी दिखा। सोना की चमक फीकी पड़ी। इसकी कीमतों में मामूली गिरावट आई। हालांकि चांदी की कीमतों में उछाल दिखा है। गहनों के साथ औद्योगिक इस्तेमाल के लिए भी चांदी की डिमांड बढ़ रही है जिसका असर उसकी कीमतों पर दिख रहा है। आइए जानते हैं इन दोनों धातुओं का लेटेस्ट प्राइस।

By Agency Edited By: Suneel Kumar Updated: Tue, 18 Jun 2024 05:45 PM (IST)
Hero Image
सोने की वैश्विक मांग में नरमी दिखी।
पीटीआई, नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों (Gold Price Today) में नरमी आई है, जिसका असर घरेलू बाजार भी दिखा। HDFC सिक्योरिटीज के अनुसार, मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 50 रुपये गिरकर 72,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई। हालांकि, चांदी का भाव 400 रुपये उछलकर 91,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।

ईद-उल-अजहा के अवसर पर सोमवार को कमोडिटी बाजार आंशिक रूप से बंद रहे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, "दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोने (24 कैरेट) की कीमत 72,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। यह पिछले बंद भाव से 50 रुपये कम है।"

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स में हाजिर सोने का भाव पिछली बार 2 डॉलर की गिरावट के साथ 2,319 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया था। सभी बाजारों में जोखिम भरे रवैये के चलते मंगलवार को पीली धातु में गिरावट आई। परमार ने कहा कि घरेलू सोने की कीमतें उच्च मूल्य निर्धारण, मजबूत रुपये और कमजोर मांग से भी प्रभावित हुईं। इस बीच चांदी 29.35 डॉलर प्रति औंस पर रही।

शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा में फंडामेंटल करेंसीज एंड कमोडिटीज के एसोसिएट वीपी प्रवीण सिंह के अनुसार, खुदरा बिक्री में वृद्धि (मई) और औद्योगिक उत्पादन (मई) सहित प्रमुख अमेरिकी मैक्रोइकॉनोमिक डेटा मंगलवार शाम जारी किए जाएंगे। सिंह ने कहा, "उम्मीद से कम खुदरा बिक्री रिपोर्ट धातु को अपने नुकसान की कुछ भरपाई करने में मदद कर सकती है।"

ईरान और इजरायल के बीच तनाव बढ़ने के दौरान सोने की कीमतों में काफी तेजी आई थी। लेकिन, उसके बाद से यह मामूली उतार-चढ़ाव के साथ 70 से 75 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बनी हुई। वहीं, चांदी का भाव भी पिछले दिनों 96 हजार रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया था। लेकिन, उसके बाद से इसमें कुछ हद तक गिरावट आई है।

यह भी पढ़ें : ब्रांड वैल्यू के मामले में फिर किंग बने कोहली, शाहरुख खान ने भी लगाई बड़ी छलांग