Gold Price Today: डॉलर ने बिगाड़ा सोने-चांदी का गणित, सर्राफा बाजार में लुढ़का भाव; यहां सबसे सस्ता है गोल्ड
Gold Silver Price Today अमेरिका में मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी होने के बाद डॉलर इंडेक्स लगातार टूट रहा है। इससे सोने का रेट लगातार कमजोर हो रहा है। अगर आप भी सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो पहले रेट पता कर लें।
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Mon, 15 May 2023 02:40 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Gold Price Today: अमेरिकी डॉलर की कीमतों में वृद्धि के कारण सोने और चांदी, दोनों की कीमत आज साइडवेज में कारोबार कर रही हैं। आज दोनों कीमती धातुओं का रेट नीचे आ गया है। डॉलर इंडेक्स ने 102 के मनोवैज्ञानिक स्तर को वापस पा लिया है और यह सप्ताहांत से इस निशान से ऊपर बना हुआ है।
सोने की कीमत आज 60,910 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुली और 60,926 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गई। हालांकि, जल्द ही मुनाफावसूली शुरू हो गई और बाजार खुलने के कुछ ही मिनटों के भीतर सोने की कीमत 60,820 प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर पर पहुंच गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 0.18 प्रतिशत बढ़कर 2014.50 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर है।
चांदी का रेट भी कमजोर
एमसीएक्स पर चांदी की कीमत आज 73,188 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर खुली और 73,198 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गई। हालांकि, जल्द ही मुनाफावसूली शुरू हो गई और इंट्रा डे के निचले स्तर 73,016 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत 0.03 प्रतिशत बढ़कर 23.97 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर रही।
क्यों नीचे आई सोने की कीमत
कमोडिटी बाजार के जानकारों के मुताबिक, अमेरिकी डॉलर की कीमतों में तेजी के कारण आज सोने की कीमतों में गिरावट आ रही है, क्योंकि डॉलर इंडेक्स 102 के स्तर पर पहुंच गया है। मुंबई के जौहरी बाजार में सोने का थोक कारोबार करने वाले जदुनाथ गोडबोले कहते हैं कि सोने की कीमत को तत्काल समर्थन 1,975 प्रति औंस के स्तर पर रखा गया है, जबकि चांदी की कीमत को तत्काल समर्थन 23.40 प्रति औंस के स्तर पर रखा गया है।दबाव में सोने का भाव
डॉलर इंडेक्स का मजबूत होना सोने पर दबाव डाल रहा है। इसका समर्थन 1,975 प्रति औंस के स्तर पर रखा गया है और निकट अवधि में सोने के रेट में कुछ और गिरावट की उम्मीद की जा सकती है। चांदी की कीमत को तत्काल समर्थन 23.40 डॉलर के स्तर पर रखा गया है और यह तत्काल अवधि में 72,500 तक जा सकती है, जबकि सोने की कीमत 60,500 रुपये के स्तर तक जा सकती है।कुल मिलाकर, एमसीएक्स गोल्ड की कीमतों के लिए मौजूदा आउटलुक मामूली मंदी का है। अमेरिकी अर्थव्यवस्था के हालिया घटनाक्रम और मंदी का असर भी इस पर दिखाई दे रहा है।
कहां सबसे सस्ता है सोने का रेट
Today Gold Silver Rates: गुड रिटर्न के मुताबिक, समाचार लिखे जाने तक सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें इस तरह हैं-- दिल्ली में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 61,950 रुपये है।
- जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 61,850 रुपये में बिक रहा है।
- पटना में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 62,180 रुपये है।
- कोलकाता में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 61,800 रुपये है।
- मुंबई में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 61,800 पर बिक रहा है।
- बेंगलुरु में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 61,850 रुपये का है।
- हैदराबाद में 24 कैरेट 10 ग्राम सोना 61,800 रुपये का है।
- चंडीगढ़ में सोने की कीमत 61,950 रुपये है।
- लखनऊ में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 61,950 रुपये है।