Move to Jagran APP

Gold Rate On 19 Jan: चांदी की कीमत में उछाल, सोने में भी मामूली बढ़त

Gold Rate On 19 Jan अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव (Gold Rate) मामूली तेजी के साथ 1814.94 डॉलर प्रति औंस चल रहा था जबकि चांदी (Silver Price) 23.64 डॉलर प्रति औंस के दाम पर लगभग अपरिवर्तित रही है।

By NiteshEdited By: Updated: Thu, 20 Jan 2022 07:13 AM (IST)
Hero Image
चांदी की कीमत में उछाल, सोने में भी मामूली बढ़त
नई दिल्ली, पीटीआइ। रुपया के कमजोर होने के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को चांदी की कीमत में 1,603 रुपये का उछाल देखने को मिला, जबकि स्थानीय बाजार में सोने में मामूली तेजी रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। सोने की कीमत 16 रुपये की तेजी के साथ 47,878 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,862 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘रुपये के कमजोर होने से सोने की कीमत में मामूली तेजी दिखी।’’

चांदी की कीमत 1,603 रुपये के उछाल के साथ 63,435 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई जो पिछले कारोबारी सत्र में 61,832 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में आरंभिक कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपये का मूल्य 12 पैसे घटकर 74.70 रुपये प्रति डॉलर रह गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव मामूली तेजी के साथ 1,814.94 डॉलर प्रति औंस चल रहा था, जबकि चांदी 23.64 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। पटेल ने कहा, ‘‘आगे की दिशा के लिए किसी संकेत के अभाव में सोने की कीमत करीब 1,800 डॉलर पर लगभग स्थिर रही।’’

घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट रही और मानक सूचकांक... बीएसई सेंसेक्स 656 अंक लुढ़क गया। एनएसई निफ्टी भी 18,000 अंक से नीचे आ गया। वैश्विक बाजारों में गिरावट का असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स शुरू में बढ़त के साथ खुला। लेकिन यह तेजी कायम नहीं रह पाया और कुछ देर के लिये सेंसेक्स 60,000 के नीचे तक चला गया। अंत में यह 656.04 अंक यानी 1.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,098.82 अंक पर बंद हुआ। सात जनवरी के बाद सेंसेक्स का यह निचला स्तर है।

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 33 रुपये की तेजी के साथ 47,959 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 33 रुपये यानी 0.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,959 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 5,458 लॉट के लिये कारोबार हुआ।