Gold Price Today: बढ़ा सोने का भाव तो लुढ़क गई चांदी, आज कहां सबसे सस्ता मिल रहा गोल्ड
Gold Silver Price Today विदेशी बाजारों में कीमती धातु की कीमतों में तेजी के बीच मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 375 रुपये बढ़कर 60775 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। पिछले कारोबार में गोल्ड 60400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Tue, 06 Jun 2023 06:13 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Gold Price Today: सोने के रेट में गिरावट का सिलसिला पिछले दो दिन से जारी है। सोने के रेट में आज भी कमजोरी आई है। मंगलवार को सोना 11 रुपये गिरकर 59,837 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, अगस्त डिलीवरी के लिए सोना अनुबंध 14,668 लॉट के कारोबार में 11 रुपये या 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,837 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। विश्लेषकों का कहना है कि सोने की कीमतों में गिरावट का कारण कारोबारियों द्वारा सौदों की कटान है।
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,974.60 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। चांदी हालांकि 50 रुपये की गिरावट के साथ 72,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।
चांदी का क्या है रेट
चांदी वायदा मंगलवार को 233 रुपये गिरकर 71,639 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई डिलीवरी के लिए चांदी का अनुबंध 233 रुपये या 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,639 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया जिसमें 13,629 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 0.40 प्रतिशत गिरकर 23.54 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।