Gold Price Today: नरम हुए सोने के तेवर, चांदी की चमक भी फीकी; यहां सबसे सस्ता बिक रहा है गोल्ड
Gold Price Today सोने की दर को आज 1935 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर तत्काल समर्थन मिला है जबकि एमसीएक्स पर इसे 59500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर सपोर्ट है। अंतरराष्ट्रीय हाजिर बाजार में चांदी को आज 20.80 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर तत्काल समर्थन है।
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Thu, 01 Jun 2023 05:33 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Gold Price Today: सोने की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 150 रुपये की गिरावट के साथ 60,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। पिछले कारोबार में सोना 60,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी 150 रुपये उछलकर 72,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
दिल्ली के बाजारों में सोने की कीमत 150 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 60,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थी।अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,955 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था, जबकि चांदी मामूली तेजी के साथ 23.27 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।
वायदा बाजार में उछला सोने का रेट
व्यापारियों द्वारा अपने सौदों के आकार को कम करने से वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को सोना 427 रुपये की गिरावट के साथ 59,771 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, अगस्त डिलीवरी के लिए सोने का अनुबंध 15,003 लॉट के कारोबार में 427 रुपये या 0.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,771 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था।विश्लेषकों ने सोने की कीमतों में गिरावट का श्रेय कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान को दिया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,973.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
चांदी का भाव हुआ कमजोर
कारोबारियों के सौदे कम करने से बृहस्पतिवार को चांदी का वायदा भाव 766 रुपये की गिरावट के साथ 71,336 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई डिलीवरी के लिए चांदी का अनुबंध 13,686 लॉट के कारोबार में 766 रुपये या 1.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,336 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 0.69 प्रतिशत गिरकर 23.43 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।
आज कैसा है सोने का रेट?
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सुबह के सौदों में सोने की कीमत में बिकवाली का दबाव देखा गया। सोने की कीमत आज 60,057 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुली और गुरुवार को कमोडिटी बाजार खुलने के कुछ ही मिनटों के भीतर 59,834 रुपये प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर पर पहुंच गई। एशियाई शेयर बाजार में आज सुबह के सत्र में सोने की कीमत 1964 डॉलर प्रति औंस के स्तर के आसपास है।सोने की कीमत आज बिकवाली के दायरे में क्यों?
एमसीएक्स पर सोने और चांदी की कीमतों में बिकवाली जारी है। इस बारे में पूछने पर राघव बुलियन कंपनी, मुंबई के अशोक देशमुख कहते हैं किसोने और चांदी की कीमतें आज बिकवाली के दौर से गुजर रही हैं, क्योंकि अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स ने यूएस डेट सीलिंग बिल फाइव पास कर दिया है। इसके अलावा, यूएस जॉब डेटा बाजार की उम्मीदों से बेहतर आया है, जिसने यूएस फेड रेट में बढ़ोतरी की आशंका को भी हवा दी है। इससे सर्राफा धातुओं में मुनाफावसूली शुरू हो गई है।
कहां सबसे सस्ता है गोल्ड?
Today Gold Silver Rates: गुड रिटर्न के मुताबिक, समाचार लिखे जाने तक सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें इस तरह हैं-- दिल्ली में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 60,930 रुपये है।
- जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 60,930 रुपये में बिक रहा है।
- पटना में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 60,810 रुपये है।
- कोलकाता में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 60,760 रुपये है।
- मुंबई में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 60,760 पर बिक रहा है।
- बेंगलुरु में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 60,810 रुपये का है।
- हैदराबाद में 24 कैरेट 10 ग्राम सोना 60,760 रुपये का है।
- चंडीगढ़ में सोने की कीमत 60,930 रुपये है।
- लखनऊ में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 60,930 रुपये है।